Box Office: ”पद्मावत” ने अमेरिका में रच दिया इतिहास, भारत में कमाई 100 करोड़ के पार
मुंबई: संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई कर रही है. वहीं अमेरिका में इस हिंदी फिल्म ने नया इतिहास रच डाला है. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. भारत में फिल्म चार दिन ही में सौ करोड़ […]
मुंबई: संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई कर रही है. वहीं अमेरिका में इस हिंदी फिल्म ने नया इतिहास रच डाला है. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. भारत में फिल्म चार दिन ही में सौ करोड़ से बहुत आगे निकल चुकी है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तीन भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने अपनी रिलीज के चौथे दिन रविवार को लगभग 31 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह कुल मिलाकर फिल्म ने अबतक 114 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
पहले दिन देश के कई हिस्सों में प्रदर्शित नहीं हो पाई और करणी सेना के हिंसक आंदोलन को देखते हुए भी दर्शक थियेटर जाने में कतराये लेकिन जो गये उनसे पद्मावत के पहले दिन की कमाई 19 करोड़ रुपये हुई. दूसरे दिन 32 करोड़, तीसरे दिन 27 करोड़ और चौथे दिन 31 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म ने कुलमिलाकर 114 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस कलेक्शन में वो 5 करोड़ रुपये भी शामिल है, जो फिल्म को 24 जनवरी को पेड प्रिव्यू से हासिल हुआ था.
Looking at the overall scenario, #Padmaavat has put up FANTASTIC numbers in its extended weekend… Crosses ₹ 100 cr mark… Wed [limited previews] 5 cr, Thu 19 cr, Fri 32 cr, Sat 27 cr, Sun 31 cr. Total: ₹ 114 cr. India biz. 👍👍👍
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 29, 2018
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है ‘पद्मावत’ ने पूरी दुनिया में अपने नाम का परचम फहरा दिया है. फिल्म देशभर में साढ़े चार हजार स्क्रीन्स में रिलीज हुई है.
HIGHEST SINGLE DAY IN NORTH AMERICA…
1 #Padmaavat $ 1,841,628
Date: 27 Jan 20182 #PK $ 1,418,817
Date: 20 Dec 20143 #Dangal $ 1,346,274
Date: 25 Dec 20164 #Dhoom3 $ 1,304,679
Date: 21 Dec 20135 #BajrangiBhaijaan $ 1,050,000
Date: 18 July 2015Note: HINDI films.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 28, 2018
फिल्म के ऐतिहासिक सफलता की बात करें तो इसने भारत ही नहीं बल्कि विदेशी धरती से भी हासिल की है. ‘पद्मावत’ ने नॉर्थ अमेरिका में एक दिन में सबसे अधिक कलेक्शन करनेवाली भारतीय हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड बनाया है. पद्मावत ने 26 जनवरी को वहां 18 लाख डॉलर की कमाई की है जो अबतक का रिकॉर्ड है.