”पद्मावत” को लेकर पूनम पांडे ने कही दिल की बात, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल

‘पद्मावत’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई और चार दिनों में फिल्‍म ने घरेलू बॉक्‍स ऑफिस पर 114 करोड़ की कमाई कर ली है. बॉलीवुड के कर्द सितारों ने जमकर इस फिल्‍म की तारीफ की है. इन सबके बीच अपने हॉट एंड बोल्‍ड अंदाज के कारण चर्चा में रहनेवाली पूनम पांडे ने पद्मावत को लेकर अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2018 4:31 PM

‘पद्मावत’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई और चार दिनों में फिल्‍म ने घरेलू बॉक्‍स ऑफिस पर 114 करोड़ की कमाई कर ली है. बॉलीवुड के कर्द सितारों ने जमकर इस फिल्‍म की तारीफ की है. इन सबके बीच अपने हॉट एंड बोल्‍ड अंदाज के कारण चर्चा में रहनेवाली पूनम पांडे ने पद्मावत को लेकर अपने दिल की बात कही है. लेकिन पूनम को अपनी दिल की बात रखना भारी पड़ गया है. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्‍हें तरह-तरह की सलाह दे डाली है.

दरअसल पूनम पांडे ‘पद्मावत’ देखने जा रही थीं. उन्‍होंने इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी. उन्‍होंने ट्वीट किया,’ आज पद्मावत देखने जा रही हूं. यह खतरों के खिलाड़ी शो जैसे टास्क होना चाहिये.’ साथ ही उन्‍होंने यह भी लिखा कि खिलजी ने पीछे पड़ जायें.

पूनम के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्‍हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. कईयों ने उनका मजाक उड़ाते हुए उन्‍हें कपड़े पहन कर जाने की सलाह दी. कईयों ने कहा कि बाहर मत जाना कोई मार देगा जैसे कमेंट किये. एक यूजर ने लिखा, खतरों के खिलाड़ी का एहसास करना है तो आओ जयपुर.

Next Article

Exit mobile version