12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”पद्मावत” को लेकर फिर मुश्किल में भंसाली, इस बार वजह करणी सेना नहीं…

संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘पद्मावत’ ने पहले ही वीकेंड में 100 करोड़ की कमाई कर ली है. लंबे वीकेंड का फायदा उठाते हुए ‘पद्मावत’ ने जिस तरह 135 करोड़ की कमाई कर ली है उसे देखकर तो साफ है कि आनेवालेदिनों में फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन करेगी. सोमवार के बाद मंगलवार को […]

संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘पद्मावत’ ने पहले ही वीकेंड में 100 करोड़ की कमाई कर ली है. लंबे वीकेंड का फायदा उठाते हुए ‘पद्मावत’ ने जिस तरह 135 करोड़ की कमाई कर ली है उसे देखकर तो साफ है कि आनेवालेदिनों में फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन करेगी. सोमवार के बाद मंगलवार को भी फिल्‍म ने औसत कमाई की. लेकिन अब फिल्‍म के डायरेक्‍टर भंसाली को एक दूसरी मुश्किल ने घेर लिया है. लेकिन इस बार वजह करणी सेना नहीं है.

करणी सेना के विरोध के बाद अब फिल्‍ममेकर्स पायरेसी को लेकर परेशान चल रहे हैं. इस बारे में सरकार से मदद की गुहार लगाई गई है. फिल्‍ममेकर्स ने महाराष्‍ट्र साइबर डिजिटल क्राइम यूनिट से मदद मांगी है. यह विभाग सरकार की ओर से पायरेसी यानी डिजीटल चोरी से जुडे मामलों की जांच करती है. कुछ राज्‍यों को छोड़कर भारत में रिलीज हुई पद्मावत ऑनलाइन लीक हो गई है.

164 मिनट की लंबी पद्मावत कई मूवी वेबसाइट पर लीक हो चुकी है और लोग धड़ल्‍ले से इसे डाउनलोड कर रहे हैं. मेकर्स को जैसी ही फिल्‍म की पायरेसी के बारे में पता चला उन्‍होंने इसे गंभीरता से लेते हुए एंटी ऑनलाइन पायरेसी यूनिट और सरकार से मदद मांगी. बता दें कि फिल्‍में ऑनलाइन डाउनलोड करना पायरेसी कानून के तहत गैरकानूनी है.

गौरतलब है कि महाराष्‍ट्र साइबर डिजिटल विभाग अभी पिछले चार महीने से ही शुरू हुआ है. यह फिल्‍म इंडस्‍ट्री के मोशन पिक्‍चर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, प्रोड्यूसर गिल्‍ड और इंडियन म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री के साथ मिलकर काम कर रहा है. भारत में पद्मावत को कई वेबसाइट्स पर डाउनलोड किया जा रहा है. अब उन वेबसाइट्स पर सख्‍त कार्रवाई करते हुए रोक लगाने की तैयारी की जा रही है.

देश में पायरेसी कानून के तहत अगर कोई ऑनलाइन फिल्‍म देखता है तो वह कानून का उल्‍लघंन करता है और इसके तहत दोषी पाये जाने वाले दोषी को 3 साल की सजा हो सकती है. ‘पद्मावत’ के ऑनलाइन लीक होने से निर्माता कंपनी वायकॉम 18 को काफी नुकसान हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें