रामगोपाल वर्मा की ”गॉड सेक्‍स एडं ट्रुथ” हिट, अब ये है प्‍लान

बॉलीवुड के निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने अपनी फिल्‍म ‘गॉड सेक्‍स एंड ट्रुथ’ से खूब सुर्खियों बटोरी हैं. संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘पद्मावत’ की कामयाबी की चर्चा चारों ओर हो रही है, ऐसे में पोर्न स्‍टार मिया मालकोवा की ‘गॉड सेक्‍स एंड ट्रुथ’ को भी गूगल पर अच्‍छा रिस्‍पांस मिल रहा है. हालां‍कि इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2018 1:21 PM

बॉलीवुड के निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने अपनी फिल्‍म ‘गॉड सेक्‍स एंड ट्रुथ’ से खूब सुर्खियों बटोरी हैं. संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘पद्मावत’ की कामयाबी की चर्चा चारों ओर हो रही है, ऐसे में पोर्न स्‍टार मिया मालकोवा की ‘गॉड सेक्‍स एंड ट्रुथ’ को भी गूगल पर अच्‍छा रिस्‍पांस मिल रहा है. हालां‍कि इस फिल्‍म को लेकर रामू विवादों में भी आ गये थे. रामू ने गूगल पर मिल रहे फिल्‍म के रिस्‍पांस का एक स्‍क्रीन शॉर्ट शेयर किया था जिसमें उनकी टक्‍कर सलमान खान और दीपिका पादुकोण से हो रही है.

इस स्‍क्रीन शॉर्ट के जरिये फिल्ममेकर ने दिखाया कि उनकी फिल्म ट्रेंड्स में ‘पद्मावत’ और ‘टाइगर जिंदा है’ को टक्‍कर दे रही है. इसी पॉपुलैरिटी को भुनाने के लिए रामू ने एक बड़ा ऐलान भी कर दिया है.

रामू ने ट्वीट का इस बात की जानकारी दी है कि वो इस फिल्‍म को दूसरा पार्ट बनानेवाले हैं. हालांकि उन्‍होंने यह साफ नहीं किया है कि दूसरे पार्ट में मिया मालकोवा ही होंगी या वे किसी और को मौका देंगे.

बता दें कि रामू की यह शॉर्ट फिल्‍म 26 जनवरी 2018 को रिलीज हुई थी. पिछले दिनों इस फिल्‍म के ट्रेलर रिलीज करते हुए राम गोपाल वर्मा ने फेसबुक पर लिखा था,’ ये न तो कोई फिल्‍म है, न कोई शॉर्ट फिल्‍म और न ही कोई सीरीज. ये मिया मालकोवा के बारे में हैं जो फिल्‍म में एक दूसरे पहलू के बारे में बता रही हैं. ये फिल्‍म जो दिखा रही है उसमें मैं एक व्‍यक्ति और फिल्‍ममेकर की तरह पूरा यकीन रखता हूं..’

Next Article

Exit mobile version