रणवीर सिंह के बारे में पहली बार बोले भंसाली, बताया क्‍यों बनाया खिलजी…

संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘पद्मावती’ में अलाउद्दीन खिलजी के रोल में सब पर भारी पड़े अभिनेता रणवीर सिंह. हर कोई उनकी अदाकारी की तारीफ कर रहा है. कुछ दिनों पहले महानायक अमिताभ बच्‍चन ने भी उन्‍हें एक मैसेज भेजा था. फिल्‍म के रिलीज के 8 दिन हो चुके हैं और फिल्‍म नेबॉक्‍स ऑफिस पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2018 9:47 AM

संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘पद्मावती’ में अलाउद्दीन खिलजी के रोल में सब पर भारी पड़े अभिनेता रणवीर सिंह. हर कोई उनकी अदाकारी की तारीफ कर रहा है. कुछ दिनों पहले महानायक अमिताभ बच्‍चन ने भी उन्‍हें एक मैसेज भेजा था. फिल्‍म के रिलीज के 8 दिन हो चुके हैं और फिल्‍म नेबॉक्‍स ऑफिस पर 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अब फिल्‍म के डायरेक्‍टर संजय लीला भंसाली ने भी रणवीर सिंह के तारीफों के पुल बांध दिये हैं. भंसाली ने रणवीर के बारे में कई दिलचस्‍प खुलासे भी किये हैं.

भंसाली ने कहा,’ जिस तरह मैं रणवीर को समझता हूं कोई और फिल्‍ममेकर नहीं समझ सकता. हमदोनों की आपसी समझ बहुत अच्‍छी है. मैं जानता हूं कि रणवीर को कैस डायरेक्‍ट करना है.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मैं रणवीर की कमजोरियों और ताकत दोनों को जानता हूं. मुझे पता है उन्‍हें किस तरह फिल्‍माना है. वो मेरे लिए बहुत ही स्‍पेशल हैं. रणवीर बहुत ज्‍यादा ऊर्जावान एक्‍टर हैं. मैंने रणवीर के साथ तीन फिल्‍मों में काम किया है और तीनों ही सुपरहिट रही है.’

‘रामलीला’ डायरेक्‍टर ने रणवीर के किरदार के बारे में बात करते हुए कहा,’ वह (रणवीर) सेट पर जबरदस्‍त एनर्जी लाता था. वह शानदार था. मेरा मन अभी भी रणवीर से नहीं भरा है और मैं‍ फिर उनके साथ काम करूंगा.’ पद्मावत में खिलजी का जो रूप भंसाली ने दिखाया है उसके के बाद यह बताने की जरुरत नहीं है कि वह किसी वहशी दरिंदे से कम नहीं था.

रणवीर ने खुद को खिलजी के सांचे में ढालने में कोई-कसर नहीं छोड़ी है. भंसाली भी फिल्‍मों के कड़ी मेहनत करते हैं जो उनकी फिल्‍मों में दिखता है. फिल्‍मों के अनुसार भंसाली किरदार भी खुद ही चुनते हैं. बता दें कि पद्मावत में रणवीर सिंह के अलावा दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

Next Article

Exit mobile version