बॉलीवुड के फेमस एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के शिकार हो गये हैं जिसका कारण उनका लेटेस्ट फोटोशूट है. उनके इस फोटोशूट पर लोग भद्दे कमेंट्स भी कर रहे हैं. दरअसल हाल ही में सुशांत ने एक फोटोशूट करवाया है जिसमें वे एक चेयर पर बैठे हैं और उनकी जींस उनके घुटने तक है. उन्होंने यह फोटोशूट ‘द मैन मैगजीन’ के लिए करवाया है. लेकिन इस फोटोशूट की तसवीर को जैसे ही सुशांत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
सुशांत की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. एक यूजर ने लिखा, इसे फोटोशूट कहते हैं क्या, सुशांत से ऐसी उम्मीद नहीं थी.’ एक और यूजर ने लिखा,’ राजपूतों के नाम पर गाली है.’ एक और यूजर ने लिखा, सुशांत सिंह राजपूत जैसे कलाकारों को देखकर लोग इंस्पायर होते हैं. अन्य यूजर ने लिखा कि ऐसी भी क्या मजबूरी थी? लेकिन उनकी यह तसवीर पता नहीं क्या संदेश देना चाहती है, सुशांत को इन सबसे दूर रहना चाहिए.
बता दें कि सुशांत ने हाल ही में फिल्म ‘ड्राइव’ की शूटिंग खत्म की है और फिल्म ‘सोनचिरैया’ की शूटिंग शुरू कर दी है. हाल ही में ‘सोनचिरैया’ के सेट से उनकी एक तसवीर सामने आई थी. इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर, मनोज वाजपेयी, आशुतोष राणा जैसे कलाकार हैं. फिल्म को अभिषेक चौबे डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन अभिषेक चौबे कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग चंबल में हो रही है.