मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं. अमिताभ और जया की जोड़ी काफी मशहूर जोड़ी मानी जाती है. बॉलीवुड में चर्चा है कि अमिताभ के मेकअप मैन दीपक सावंत ‘लीडर’ नामक एक फिल्म बनाने जा रहे हैं.
इस फिल्म के लिए अमिताभ और जया बच्चन को साइन किया गया है. इससे पहले भी दीपक सावंत अमिताभ को लेकर तीन फिल्में बना चुके हैं. भोजपुरी फिल्म ‘गंगा देवी’ में जया बच्चन ने भी प्रमुख किरदार निभाया था. इस फिल्म को अभिषेक चड्डा निर्देशित करेंगे.