”पद्मावत” की कमाई 200 करोड़ के पार, अगर ऐसा होता तो बदल सकता था आंकड़ा
दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म पद्मावत की धुआंधार कमाई जारी है. फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने पहले हफ्ते में 166.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. दूसरे सप्ताह में शुक्रवार को 10 करोड़, शनिवार को 16 करोड़ और रविवार को 20 करोड़ […]
दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म पद्मावत की धुआंधार कमाई जारी है. फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने पहले हफ्ते में 166.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. दूसरे सप्ताह में शुक्रवार को 10 करोड़, शनिवार को 16 करोड़ और रविवार को 20 करोड़ की कमाई की. दूसरे हफ्ते में पद्मावत ने कुल 46 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस तरह फिल्म ने 11 दिनों में फिल्म ने 212.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. लेकिन यह आंकड़ा बदल भी सकता था.
दरअसल फिल्म गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे बड़े प्रदेशों में रिलीज नहीं हुई है, वरना आंकड़ा अब तक 250 करोड़ रुपये से ज्यादा को हो सकता था. फिल्म ने मल्टीप्लेक्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में भी फिल्म के कलेक्शन अच्छे रहे हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
#Padmaavat biz at a glance…
Week 1: ₹ 166.50 cr
Weekend 2: ₹ 46 cr
Total: ₹ 212.50 cr
India biz.
SUPER-HIT.— taran adarsh (@taran_adarsh) February 5, 2018
फिल्म रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने शुरुआत से ही अपने सब्जेक्ट के चलते विरोध का सामना किया था. बाद में कुछ बदलाव करने के बाद फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई. हालांकि यह कुछ राज्यों में अभी भी रिलीज नहीं हुई है. फिल्म में सभी सितारों की भी खूब तारीफ हो रही है
फिल्म में रणवीर ने अलाउद्दीन खिलजी, दीपिका ने रानी पद्मावती और शाहिद ने राजा रावल रतन सिंह का किरदार निभाया है.