26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल-दाढ़ी बढ़ा कर ऋतिक बन गये आनंद कुमार, बनारस पहुंच शुरू की ”सुपर 30” की शूटिंग

वाराणसी : फैंटम फिल्म्स के बैनर तले बन रही ‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद कुमार के जीवन पर आधारित फिल्म ‘सुपर 30’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फैंटम फिल्म्स ने सुनहरे पर्दे पर आनंद कुमार का किरदार निभा रहे ऋतिक रोशन का फर्स्ट लूक ट्वीट किया है. फिल्म की शूटिंग के लिए ऋतिक रोशन […]

वाराणसी : फैंटम फिल्म्स के बैनर तले बन रही ‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद कुमार के जीवन पर आधारित फिल्म ‘सुपर 30’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फैंटम फिल्म्स ने सुनहरे पर्दे पर आनंद कुमार का किरदार निभा रहे ऋतिक रोशन का फर्स्ट लूक ट्वीट किया है. फिल्म की शूटिंग के लिए ऋतिक रोशन मायानगरी को छोड़ कर काशी विश्वनाथ की नगरी पहुंच चुके हैं. ऋतिक ने आनंद कुमार के किरदार को निभाने के लिए बाल लंबे कर लिये हैं. साथ ही दाढ़ी भी बढ़ी हुई रखी है. बढ़ी हुई दाढ़ी में ऋतिक के इस मास्टर जी वाले लूक को सोशल मीडिया पर खूब पसंद भी किया जा रहा है.

मालूम हो कि यह फिल्म ‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है. गरीब तबके से आनेवाले बच्चों को आईआईटी की कोचिंग देने के लिए आनंद कुमार को जाना जाता है. साथ ही उन्होंने यह भी रिकॉर्ड बनाया है कि उनकी कोचिंग करने के बाद गरीब तबके से आनेवाले सर्वाधिक बच्चे आईआईटी की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं. विकास बहल के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को फैंटम फिल्म्स प्रोड्यूस कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें