Loading election data...

”खिलजी” के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज, सलमान और शाहरुख रह गये पी‍छे

‘पद्मावत’ फिल्‍म में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाकर रणवीर सिंह ने सबका दिल जीत लिया है. महानायक अमिताभ बच्‍चन से लेकर हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांध रहा है. लेकिन इस बीच रणवीर ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. खबरों के अनुसार 32 साल की उम्र में रणवीर की फिल्‍म के 200 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2018 10:02 AM

‘पद्मावत’ फिल्‍म में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाकर रणवीर सिंह ने सबका दिल जीत लिया है. महानायक अमिताभ बच्‍चन से लेकर हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांध रहा है. लेकिन इस बीच रणवीर ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. खबरों के अनुसार 32 साल की उम्र में रणवीर की फिल्‍म के 200 करोड़ के क्‍लब में शामिल होने से वो इस क्लब का हिस्‍सा बनने वाले पहले एक्‍टर बन गये हैं. यह न केवल रणवीर के लिए बल्कि उनके चहेते फैंस के लिए भी बड़ी खुशखबरी हैं. पद्मावत ने बॉक्‍स ऑफिस पर 219.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

रणवीर अपने नाम दर्ज हुए इस रिकॉर्ड से बेहद खुश हैं. उन्‍होंने कहा,’ यह किरदार मेरे लिए चुनौतीपूर्ण था. फिल्‍म के 200 करोड़ में शामिल होने से बेहद खुश हूं. इस फिल्‍म ने मुझे बहुत कुछ दिया है.’ फिल्‍म के बॉक्‍स ऑफिस के कलेक्‍शन को देखकर साफ है कि यह जल्‍द ही 230 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. संजय लीला भंसाली की इस फिल्‍म की जमकर तारीफ हो रही है.

हालांकि अक्षय कुमार की पैडमैन इसी शुक्रवार 9 फरवरी को रिलीज हो रही है, इसका असर ‘पद्मावत’ फिल्‍म की कमाई पर पड़ सकता है. हालांकि पद्मावत के मेकर्स ने अच्‍छी कमाई कर ली है. बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन के अलावा फिल्‍म के सेटेलाइट, स्‍ट्रीमिंग और ऑडियो राइट्स बेचने की वजह से उन्‍हें ज्‍यादा फायदा हुआ है.

दूसरी तरफ, 8 फरवरी को मध्‍य प्रदेश में फिल्‍म रिलीज हो सकती है. फिल्म वितरकों को सिनेमाघरों में पर्याप्त सुरक्षा का प्रदेश सरकार ने आश्वासन दिया है. फिल्म वितरकों के संगठन सेंट्रल सर्किट सिने एसोसिएशन के अध्यक्ष जयप्रकाश चौकसे ने बताया, सरकारी अफसरों ने सिनेमा उद्योग के नुमाइंदों को भरोसा दिलाया है कि गुरुवार से शहर के उन सभी सिनेमाघरों में पुलिसकर्मी तैनात किये जायेंगे जहां पद्मावत दिखायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version