एक साल पहले मैं रिलेशनशिप में थी: प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा इस वक्‍त अपने करियर की बुलंदियों पर है. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक उन्‍होंने नाम कमाया है. इनदिनों वे अमेरिकी टीवी शो ‘क्‍वांटिको’ के तीसरे सीजन की शूटिंग के लिए न्‍यूयॉर्क में हैं. हाल ही में बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपने रिलेशनशिप स्‍टेटस पर पहली बार अपनी चुप्‍पी तोड़ी. फिल्‍मफेयर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2018 12:50 PM

प्रियंका चोपड़ा इस वक्‍त अपने करियर की बुलंदियों पर है. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक उन्‍होंने नाम कमाया है. इनदिनों वे अमेरिकी टीवी शो ‘क्‍वांटिको’ के तीसरे सीजन की शूटिंग के लिए न्‍यूयॉर्क में हैं. हाल ही में बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपने रिलेशनशिप स्‍टेटस पर पहली बार अपनी चुप्‍पी तोड़ी. फिल्‍मफेयर को दिये गये अपने एक इंटरव्यू में एक्‍ट्रेस ने खुलासा किया कि वो एक साल पहले सीरीयस रिलेशनशिप में थीं. लेकिन इनदिनों सिंगल हैं. प्रियंका ने पहली बार अपने निजी रिश्‍ते पर खुलकर बात की है.

‘बाजीराव मस्‍तानी’ अभिनेत्री ने कहा,’ मैं जिंदगी में सिर्फ एक बार शादी करने में विश्‍वास रखती हूं. मैं एक सीरीयस रिलेशनशिप में थी. लेकिन इस बात को तकरीबन एक साल हो गया, तब से मैं सिंगल हूं.’ उन्‍होंने कहा,’ मैं कई लोगों से मिली हूं. कई लोगों के साथ हैंगआउट किया है. मैं लोगों को मौका देती हूं कि वो मुझे इंप्रेस करें लेकिन अभी तक ऐसा समय नहीं आया है.’

अभिनेत्री ने कहा,’ ऐसा नहीं है मेरे आसपास अच्‍छे लड़के नहीं है. बात बस इतनी सी है कि मैं किसी को डेट करने के मूड में नहीं हूं और दोबारा लक नहीं आजमाना चाहती. मैं काफी लंबे समय बाद सिंगल हुई हूं. मुझे बहुत सारा अटेंशन मिलता है लेकिन मुझे समझ नहीं आता क्‍या करना चाहिए. हां मुझे ये पसंद है, मैं एक लड़की हूं.’

बता दें इससे पहले साल 2016 में प्रियंका ने शादी के सवालों पर कहा था, जब मेरे हाथों में रिंग होगी, तब मैं इसके बारे में खुद लोगों को बताउंगी. तब तक कोई मुझपर हक नहीं जाता सकता. इसके बाद डेटिंग के सवालों पर उन्‍होंने कहा था,’ मेरे प्‍लान में फिलहाल शादी नहीं है. इसके लिए आपको सही इंसान की तलाश होती है. जब मुझे सही इंसान मिलेगा तो मैं शादी करूंगी.

Next Article

Exit mobile version