इस हॉलीवुड स्‍टार संग लव सीन करना चाहती हैं दीपिका पादुकोण

पिछले साल दीपिका पादुकोण ने अपने एक बयान से सबको चौंका दिया था जब उन्‍होंने कहा था कि वे ‘फास्‍ट एंड फ्यूरियस’ एक्‍टर Vin Diesel के साथ बच्‍चे चाहती हैं. अब एक फिर दीपिका अपने एक बयान से हैरान किया है. एक चैट शो के दौरान दीपिका पादुकोण ने बताया कि वो स्‍क्रीन पर किसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2018 1:36 PM

पिछले साल दीपिका पादुकोण ने अपने एक बयान से सबको चौंका दिया था जब उन्‍होंने कहा था कि वे ‘फास्‍ट एंड फ्यूरियस’ एक्‍टर Vin Diesel के साथ बच्‍चे चाहती हैं. अब एक फिर दीपिका अपने एक बयान से हैरान किया है. एक चैट शो के दौरान दीपिका पादुकोण ने बताया कि वो स्‍क्रीन पर किसके साथ रोमांस करना चाहती हैं. कुछ दिनों पहले दीपिका नेहा धूपिया के टॉक शो BFFs दि वोग में पहुंची थी. दीपिका के साथ उनकी बहन अनीशा पादुकोण भी उनके साथ थी. दीपिका ने यहां दिल खोलकर अपनी बातें रखी.

नेहा धूपिया ने शो में दीपिका पादुकोण से पूछा, किस एक्‍टर के साथ वे रोमांटिक सीन फिल्‍माना चाहती हैं ? दीपिका ने तुरंत हॉलीवुड एक्‍टर जेम्‍स फ्रैंको का नाम लेते हुए कहा कि वो उनके साथ रोमांटिक सीन करना चाहेंगी. दीपिका के फैंस उनका जवाब सुनकर जरूर चौंक गये होंगे, क्‍योंकि जेम्‍स फ्रैंको पर कई संगीन आरोप लग चुके हैं.

गौरतलब है कि गोल्‍डन ग्‍लोब विनिंग एक्‍टर पर कई महिलाओं द्वारा शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है. 39 वर्षीय हॉलीवुड एक्‍टर पर उनके ही 4 स्‍टूडेंट्स और कुछ ऐसी महिलाओं ने यह आरोप लगाया है जो उन्‍हें अपना मैंटॉर मानती थीं.

इसके अलावा नेहा ने दीपिका से यह सवाल भी पूछा कि, इंडस्‍ट्री में सबसे बेस्‍ट किसर कौन है ? इसपर दीपिका ने रणवीर सिंह का नाम लेते हुए उन्‍हें ही बेस्‍ट किसर बताया. बता दें कि रणवीर और दीपिका कई सुपरहिट फिल्‍मों में काम कर चुके हैं. दोनों ने रामलीला और बाजीराव मस्‍तानी में काम किया है. हालांकि दोनों संजय लीला भंसाली की फिल्‍म पद्मावत में भी नजर आये हैं लेकिन दोनों एक फ्रेम में नहीं है.

Next Article

Exit mobile version