बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने शेयर की पीरियड्स स्टोरी, हार्ट अटैक के बराबर होता है दर्द
बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पैडमैन’ कल नौ फरवरी को रिलीज हो गयी. यह फिल्म पीरियड्स के दौरान हाइजीन पर बनायी गयी है. इस फिल्म का उद्देश्य पीरियड्स के प्रति लोगों को जागरूक करना है और यह बताना है कि यह महज एक जैविक क्रिया है. फिल्म में पीरियड्स से जुड़े ‘टैबू’ पर भी चोट की […]
बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पैडमैन’ कल नौ फरवरी को रिलीज हो गयी. यह फिल्म पीरियड्स के दौरान हाइजीन पर बनायी गयी है. इस फिल्म का उद्देश्य पीरियड्स के प्रति लोगों को जागरूक करना है और यह बताना है कि यह महज एक जैविक क्रिया है. फिल्म में पीरियड्स से जुड़े ‘टैबू’ पर भी चोट की गयी है. इस फिल्म के रिलीज होने के बाद आम लोगों के साथ-साथ सेलिब्रिटीज भी इस मुद्दे पर बात कर रहे हैं. कई अभिनेत्रियों ने अपने अनुभव शेयर किये हैं.
‘पैडमैन’ की एक्ट्रेस सोनम कपूर कहती हैं कि जब उन्हें पहली बार पीरियड्स आया तो वह बहुत खुश थीं, क्योंकि उनकी सभी दोस्तों को उनसे पहले पीरियड्स आ चुका था. वे हमेशा अपनी मॉम से इस बारे में पूछा करती थीं.
वहीं पिंक मूवी की हीरोइन तापसी पन्नू कहतीं है कि लड़कियों लड़कों से ज्यादा मजबूत होती हैं और दर्द सहने की ट्रेनिंग उन्हें पीरियड्स के दौरान मिल जाती है. उनका कहना है कि उन्हें पीरियड्स के दौरान हार्ट अटैक सा दर्द होता है और वे शूटिंग के दौरान कई बार दवा भी लेती हैं.
करीना कपूर कहतीं हैं कि पीरियड्स कोई ऐसी चीज नहीं जिसे छुपाकर रखा जाये. सबको इसकी जानकारी होनी चाहिए चाहे वह स्त्री हो या पुरूष. पीरियड्स एक सामान्य प्रक्रिया है, इसकी वजह से महिलाओं को अलग-थलग करना बेमानी है.
पैडमैन फिल्म की मुख्य अभिनेत्री राधिका आप्टे का कहना है कि वे एक ऐसे परिवार में जन्मी जहां उन्हें पूरी जानकारी दी गयी थी. जिस वक्त मुझे पहला पीरियड्स आया मैं स्कूल में थी. मैं क्लास के बीच में उठकर बाथरूम गयी और जब मुझे पता चला कि मुझे पीरियड्स शुरू हो गये हैं, तो मुझे काफी गर्व महसूस हुआ.
पैडमैन फिल्म की प्रोड्यूसर ट्विंकल खन्ना कहती हैं यह एक बायोलॉजिक प्रक्रिया है, जिसमें छुपाने वाली कोई बात नहीं है. सबको इस बारे में जानकारी होनी चाहिए. वह अपने बेटे से भी पीरियड्स के बारे में चर्चा करती हैं.