अस्पताल से छुट्टी पाने के बाद अमिताभ ने कविता के जरिये दिया प्रशंसकों को धन्यवाद
कल शाम बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कुछ देर के लिए लीलावती अस्पताल में भरती हुए थे. कुछ देर बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी थी. लेकिन इतने देर में ही अमिताभ बच्चन के फैन चिंतित हो गये थे. अपने फैन की चिंता को समझते हुए अमिताभ बच्चन ने अपना हाल सोशल मीडिया के जरिये […]
कल शाम बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कुछ देर के लिए लीलावती अस्पताल में भरती हुए थे. कुछ देर बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी थी. लेकिन इतने देर में ही अमिताभ बच्चन के फैन चिंतित हो गये थे.
अपने फैन की चिंता को समझते हुए अमिताभ बच्चन ने अपना हाल सोशल मीडिया के जरिये फैंस को बताया. बिग बी ने एक कविता के जरिये यह बताया कि वह बिलकुल स्वस्थ हैं, साथ ही उन्होंने लोगों से अफवाह से दूर रहने को भी कहा. उन्होंने अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा भी किया.
अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन हिंदी के प्रसिद्ध कवि हैं, शायद यही कारण है कि उन्होंने अपना हाल कविता के जरिये अपने प्रशंसकों को बताया है, तो आइए पढ़ें उनकी यह कविता :-
जी हाँ जनाब मैं अस्पताल जाता हूँ
बचपन से ही इस प्रतिक्रिया को जीवित रखता हूँ ,
वहीं तो हुई थी मेरी प्रथम पैदाइशी चीत्कार
वहीं तो हुआ था अविरल जीवन का मेरा स्वीकार
इस पवित्र स्थल का अभिनंदन करता हूँ मैं
जहाँ ईश्वर बनाई प्रतिमा की जाँच होती है तय
धन्य हैं वे ,
धन्य हैं वे ….