पाकिस्तान ने ”पैडमैन” पर लगाया बैन, भड़क उठीं मेहर तरार
मुंबई : भारत में भले ही ‘पैडमैन’ की कितनी तारीफ क्यों न हो, पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया है. महिलाओं के मासिक चक्र से जुड़ी इस फिल्म ने भारत सहित दुनिया के तमाम देशों में तारीफ बटोर रही है. पाकिस्तान के फेडरल संघीय बोर्ड ने आर बाल्की निर्देशित इस फिल्म […]
मुंबई : भारत में भले ही ‘पैडमैन’ की कितनी तारीफ क्यों न हो, पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया है. महिलाओं के मासिक चक्र से जुड़ी इस फिल्म ने भारत सहित दुनिया के तमाम देशों में तारीफ बटोर रही है. पाकिस्तान के फेडरल संघीय बोर्ड ने आर बाल्की निर्देशित इस फिल्म की रिलीज को मंजूरी देने से इनकार कर दिया है. फिल्म में अक्षय कुमार, सोनम कपूर, और राधिका आप्टे हैं.
बोर्ड के सदस्य इशाक अहमद ने कहा, ‘‘हम अपने फिल्म वितरकों को वैसी फिल्में आयात करने की इजाजत नहीं दे सकते, जो हमारी परंपरा और संस्कृति के खिलाफ है.’’ पंजाब फिल्म सेंसर बोर्ड के सदस्यों ने यह फिल्म देखने से भी इनकार करते हुए कहा कि यह एक वर्जित विषय है और इसका मंजूरी प्रमाणपत्र सिरे से खारिज किया गया है.
जाने माने पाकिस्तानी फिल्म निर्माता सैयद नूर ने कहा कि विदेशों से आयात की जाने वाली फिल्मों के बारे में स्थानीय फिल्म वितरकों और एग्जीबीटर्स से बात करने की जरूरत है. नूर ने कहा, "ना सिर्फ यह फिल्म ‘पैडमैन’, बल्कि मुझे लगता है कि यहां तक कि ‘पद्मावत’ भी पाकिस्तान में रिलीज नहीं की जानी चाहिए क्योंकि यह मुसलमानों को बहुत नकारात्मक रूप से चित्रित करती है."
मेहर तरार ने जताया विरोध
Banning PadMan in Pakistan is another one of those illogical things that simply affect the business of cinemas in Pakistan.
Menstruation is a fact of life, and bringing it to mainstream consciousness is neither immoral nor un-Islamic.— Mehr Tarar (@MehrTarar) February 10, 2018
पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड के इस रवैये को लेकर मेहर तरार ने तीखी आलोचना की है.मेहर ने लिखा, ‘पाकिस्तान में ‘पैडमैन’ को बैन करना पाकिस्तानी सिनेमा के व्यापार को नुकसान पहुंचाने वाला है. पीरियड्स जिंदगी का एक फैक्ट है और इस फिल्म से लोगों में जागरूकता लाई जा सकती है. यह काम न तो अनैतिक है और न ही गैर इस्लामिक.
वहीं पाकिस्तान की अभिनेत्री सनम सईद ने कहा कि क्या हमें कहानी ऐसे इंसानी की कहानी देखनी नहीं चाहिए जो औरतों की जिंदगी से जुंड़ी है. उस शख्स ने अस्वच्छ आदतों के बारे में औरतों को जागरूक किया.उन्होंने कम पैसे में सेनेटरी नेपकिन उपलब्ध करवाने का तरीका बताया.