शिल्पा की ख्वाहिश, लोग मुझे अभिनेत्री के तौर पर याद रखें
नयी दिल्ली : फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का फिल्मी कॅरियर भले ही दोबारा पटरी पर नहीं लौट सका हो लेकिन उनकी दिली ख्वाहिश है कि उनकी पहचान एक बिजनेस वूमन के बजाय एक अभिनेत्री के तौर पर हो.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant […]

नयी दिल्ली : फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का फिल्मी कॅरियर भले ही दोबारा पटरी पर नहीं लौट सका हो लेकिन उनकी दिली ख्वाहिश है कि उनकी पहचान एक बिजनेस वूमन के बजाय एक अभिनेत्री के तौर पर हो.
अपने पति राज कुंद्रा के साथ मिल कर कारोबार और आईपीएल टीम के कामों में व्यस्त 38 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि वह अभिनय के बजाय अपने परिवार को तवज्जो दे रही हैं.
शिल्पा ने बताया लोग मुझे पहले एक अभिनेत्री के तौर पर याद करेंगे और फिर एक बिजनेस वूमन के रूप में. मैं अभिनेत्री पहले हूं जिसने शादी के बाद अन्य क्षेत्रों में कदम रखा. मैं ग्लैमर की दुनिया से दूर नहीं रहूंगी. मैं टीवी कार्यक्रमों और विज्ञापनों में काम कर रही हूं.
उन्होंने कहा लंबे समय तक शूटिंग के लिए किसी भी मां की तरह ही मैं भी घर से, बच्चे से या परिवार से दूर रहने को लेकर दुखी होती हूं. बिजनेस एक अलग तरह का पेशा है जिसमें आपके अंतर्गत कई लोग काम करते हैं. लेकिन अभिनय में आप अपना काम करते हैं क्योंकि आपका कोई विकल्प नहीं होता है.