इंदौर में पुलिस के साये में पर्दे पर उतरी ”पद्मावत”
इंदौर : संजय लीला भंसाली की विवादास्पद फिल्म ‘पद्मावत’ पुख्ता पुलिस सुरक्षा के बीच आज यहां पर्दे पर उतरी. पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के उन सभी सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स के बाहर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये हैं जहां इस फिल्म का प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने बताया […]
इंदौर : संजय लीला भंसाली की विवादास्पद फिल्म ‘पद्मावत’ पुख्ता पुलिस सुरक्षा के बीच आज यहां पर्दे पर उतरी. पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के उन सभी सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स के बाहर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये हैं जहां इस फिल्म का प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शहर में ‘पद्मावत’ के प्रदर्शन के खिलाफ फिलहाल किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 245.80 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
फिल्म उद्योग के नुमाइंदों ने सात फरवरी की रात शहर के एक सिनेमाघर में करणी सेना के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिये "पद्मावत" का विशेष शो आयोजित किया था. लेकिन फिल्म देखने के बावजूद करणी सेना अपने इस आरोप पर अड़ी थी कि इसमें इतिहास से छेड़-छाड़ की गयी है.
करणी सेना का विरोध बरकरार रहने के बाद आठ फरवरी को फिल्म की प्रस्तावित रिलीज टाल दी गयी थी. ‘पद्मावत’ देश के अन्य राज्यों में 25 जनवरी को ही पर्दे पर उतर चुकी है.