हिट एंड रन मामला: गवाहों ने सलमान को पहचाना

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की संलिप्तता वाले 2002 के हिट एंड रन मामले में प्रमुख गवाहों में से एक को कथित तौर पर ‘‘धमकी वाली’’ कॉल की गई है और उसे मामले से अलग रहने के लिए पांच लाख रुपये स्वीकार करने के लिए कहा गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने पीटीआई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2014 2:46 PM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की संलिप्तता वाले 2002 के हिट एंड रन मामले में प्रमुख गवाहों में से एक को कथित तौर पर ‘‘धमकी वाली’’ कॉल की गई है और उसे मामले से अलग रहने के लिए पांच लाख रुपये स्वीकार करने के लिए कहा गया है.

पुलिस के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि गवाह मुस्लिम शेख को गत रविवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने दो फोन कॉल की जिसमें उससे कहा गया कि वह पांच लाख रुपये लेकर इस मामले से दूर रहे. इस मुद्दे को मामले की सुनवायी करने वाली अदालत के संज्ञान में लाया गया. अदालत ने पुलिस से कहा कि वह मामले की जांच करके 19 मई को रिपोर्ट दे.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘अज्ञात कॉलर ने गवाहों से कहा ‘‘पांच लाख रुपये ले लो और भाग जाओ’’ शेख के कॉल काटने के बाद भी उसे एक दूसरी कॉल मिली जिसमें व्यक्ति ने यही बात दोहरायी. इसके बाद शेख ने फिर फोन काट दिया.अधिकारी ने कहा कि शेख का फोन फिर बजा लेकिन उसने दोबारा फोन नहीं उठाया. पुलिस सूत्रों ने कोई भी विस्तृत जानकारी मुहैया कराए बिना कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि कॉलर एक वकील हो सकता है.’’

इसके पहले आज बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को झटका देते हुए तीन गवाहों ने साल 2002 के हिट एंड रन मामले में यहां एक सत्र अदालत में उनकी पहचान की. गवाहों ने कहा कि 28 सितंबर 2002 को उपनगरीय बांद्रा में जिस कार से दुर्घटना हुई थी उससे उन्होंने सलमान को उतरते देखा था. गवाह घायलों में से थे जिनपर उस रात अमेरिकन एक्सप्रेस बेकरी के निकट फुटपाथ पर सोने के दौरान कार चढा दी गई थी. अदालत हाल में गैर इरादतन हत्या का आरोप जोडे जाने के बाद इस मामले में फिर से मुकदमा चला रही है.

जहां एक गवाह ने कहा कि उसने अभिनेता को दाहिने तरफ के फ्रंट डोर से अभिनेता को उतरते देखा, वहीं दूसरे ने कहा कि उसने सलमान को ड्राइवर की सीट से उतरते देखा था. एक अन्य गवाह ने कहा कि उसने अभिनेता को वाहन से उतरते देखा था लेकिन उसे याद नहीं कि वह किस तरफ से उतरे थे. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और चार लोग घायल हुए थे. इसके बाद पुलिस ने सलमान के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और अन्य आरोपों को लेकर मामला दर्ज किया था. हाल में उनपर गैर इरादतन हत्या का आरोप भी लगाया गया था. इस अपराध के लिए 10 साल की सजा का प्रावधान है. जिन तीन गवाहों ने आज गवाही दी उसमें मनु खान, मोहम्मद कलीम इकबाल पठान और मुस्लिम शेख शामिल है. वे सभी उस बेकरी में काम करने वाले मजदूर थे जिसे कार ने टक्कर मारी थी.

Next Article

Exit mobile version