profilePicture

क्‍या आपने देखा अजय देवगन और इलियाना का ये रोमांटिक सॉन्‍ग, VIDEO

अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज की आनेवाली फिल्‍म रेड का नया गाना सानु एक पल चैन रिलीज कर दिया गया है. फिल्‍म का यह नया गाना बेहद रोमांटिक और दिल को छू लेनेवाला है. इस गाने में अजय और इलियाना के प्‍यार भरे रिश्‍ते को दर्शाया गया है. इस गाने को राहत फतेह अली खान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2018 2:53 PM
an image

अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज की आनेवाली फिल्‍म रेड का नया गाना सानु एक पल चैन रिलीज कर दिया गया है. फिल्‍म का यह नया गाना बेहद रोमांटिक और दिल को छू लेनेवाला है. इस गाने में अजय और इलियाना के प्‍यार भरे रिश्‍ते को दर्शाया गया है. इस गाने को राहत फतेह अली खान ने गाया है और इसके लिरिक्‍स मनोज मुन्तशिर ने लिखे हैं. वैलेंटाइन डे के कुछ दिन पहले इस गाने को जारी किया गया है.

बता दें कि फिल्‍म के इस गाने को असल में नुसरत फतेह अली खान द्वारा गाया हुआ है. यह गाना काफी लोकप्रिय हुआ था. अब फिर इस गाने को रीक्रिएट किया गया है. इस गाने को तनिष्क बागची ने रीक्रिएट किया है. गौरतलब है कि इससे पहले अजय और इलियाना की फिल्म ‘बादशाहो’ के लिए नुसरत फतेह अली खान की ही कव्वाली ‘मेरे रश्के कमर’ को भी रीक्रिएट किया जा चुका है.

Sanu Ek Pal Chain Video | Raid | Ajay Devgn | Ileana D'Cruz| Tanishk B Rahat Fateh Ali Khan Manoj M

बता दें कि रेड में अजय देवगन एक ईमानदार इनकम टैक्‍स ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं. फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है. इस फिल्‍म का निर्देशन राज कुमार गुप्‍ता ने किया है. फिल्‍म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्‍णन कुमार, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक ने मिलकर किया है. फिल्‍म 16 मार्च को रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version