#Pari: अनुष्‍का शर्मा ने कहा- I Love You, क्‍या आप इसके वैलेंटाइन बनोगे?

मुंबई : Valentine’s Day के मौके पर आमतौर पर इश्‍क, मोहब्‍बत और प्‍यार की बात होती है, लेकिन बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा एक कदम आगे बढ़कर अपने फैंस को डराने के लिए तैयार है. अनुष्‍का वैलेंटाइन डे के मौके पर I Love You कह रही हैं लेकिन दूसरे ही पल उनका खून से सना चेहरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2018 1:51 PM

मुंबई : Valentine’s Day के मौके पर आमतौर पर इश्‍क, मोहब्‍बत और प्‍यार की बात होती है, लेकिन बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा एक कदम आगे बढ़कर अपने फैंस को डराने के लिए तैयार है. अनुष्‍का वैलेंटाइन डे के मौके पर I Love You कह रही हैं लेकिन दूसरे ही पल उनका खून से सना चेहरा सामने आता है. अभिनेत्री ने मंगलवार को आगामी फिल्‍म ‘परी’ का तीसरी वीडियो जारी किया है. इस वीडियो को आप अपने ही रिस्‍क पर देखें…

वीडियो में अनुष्‍का का एक चेहरा डरा-सहमा नजर आ रहा है तो दूसरा खौफनाक नजर आ रहा है. हैरानी वाली बात यह है कि इस वीडियो में एक ही फ्रेम में दो अनुष्‍का शर्मा नजर आ रही हैं. एक कमजोर तो दूसरी डरावनी. इससे पहले भी फिल्‍म दो टीजर रिलीज हो चुके है, जिसने दर्शकों को डराने के साथ-साथ संस्‍पेंस भी बना रखा है.

अनुष्‍का ने टीजर जारी करते हुए लिखा,’ क्‍या आप इसके वैलेंटाइन बनोगे?’ फिल्‍म का ट्रेलर 15 फरवरी को रिलीज किया जायेगा. बता दें कि यह फिल्‍म अनुष्‍का शर्मा के प्रोडक्‍शन हाउस तले ही बन रही है. देखें टीजर…

Next Article

Exit mobile version