आमिर खान ने वेलेंटाइन डे पर किया खुलासा, 10 साल की उम्र में 1 खूबसूरत लड़की से हुआ था एकतरफा प्यार
मुंबई : हिंदी फिल्म अभिनेता आमिर खान ने आज वेलेंटाइन डे पर अपने प्रशंसकों को शुभकामनाएं दीं और खुलासा किया कि उन्हें 10 साल की उम्र में पहली बार प्यार हुआ है, हालांकि वह एकतरफा था. उन्होंने अपने प्रशंसकों के नाम एक वीडियो संदेश में कहा कि वह प्यार से जुड़ी अपनी शुरूआती कोशिश में […]
मुंबई : हिंदी फिल्म अभिनेता आमिर खान ने आज वेलेंटाइन डे पर अपने प्रशंसकों को शुभकामनाएं दीं और खुलासा किया कि उन्हें 10 साल की उम्र में पहली बार प्यार हुआ है, हालांकि वह एकतरफा था. उन्होंने अपने प्रशंसकों के नाम एक वीडियो संदेश में कहा कि वह प्यार से जुड़ी अपनी शुरूआती कोशिश में नाकाम रहे थे. प्रशंसकों ने आमिर से उनके ‘पहला नशा’ के बारे में पूछा था.
प्रशंसकों ने आमिर के करियर की शुरूआती हिट फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ के रोमांटिक गाने ‘पहला नशा’ के संदर्भ में इस शब्द का इस्तेमाल किया था. उन्होंने कहा, ‘‘विश्वास करे या ना करें, मुझे 10 साल की उम्र में प्यार हुआ था. मैं टेनिस खेल सीखने जाता था और मेरे समूह में 40 से 50 बच्चे थे. वहां मैं एक खूबसूरत लड़की को देखकर हैरान रह गया. वह मेरी ही उम्र की थी. वह मेरा पहला प्यार था. हालांकि मुझे उसे यह बताने की कभी हिम्मत नहीं हुई.’