25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन्‍मदिन: रणधीर कपूर की एक जिद से टूट गया था परिवार

अपने जमाने के मशहूर अभिनेता रणधीर कपूर 15 फरवरी यानी आज अपना 71वां जन्‍मदिन मनाने जा रहे हैं. रणधीर कपूर हिन्दी सिनेमा के लि‍जेंड्री फिल्ममेकर कहे जाने वाले राज कपूर के बेटे, पृथ्वीराज कपूर के पोते और एक्टर ऋषि कपूर के भाई हैं. उन्‍होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्‍म ‘श्री 420’ से बतौर चाइल्‍ड आर्टिस्‍ट […]

अपने जमाने के मशहूर अभिनेता रणधीर कपूर 15 फरवरी यानी आज अपना 71वां जन्‍मदिन मनाने जा रहे हैं. रणधीर कपूर हिन्दी सिनेमा के लि‍जेंड्री फिल्ममेकर कहे जाने वाले राज कपूर के बेटे, पृथ्वीराज कपूर के पोते और एक्टर ऋषि कपूर के भाई हैं. उन्‍होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्‍म ‘श्री 420’ से बतौर चाइल्‍ड आर्टिस्‍ट के तौर पर की थी. उन्‍होंने दो उस्ताद, कल और आजकल, हमराही, कसमे वादे जैसी कई हिट फिल्में दी. कल और आजकल की शूटिंग के दौरान ही उन्‍हें अपनी कोस्‍टार बबीता से प्‍यार हो गया.

रणधीर ने अपने प्‍यार को नया नाम दिया और बबीता से शादी कर ली. हालांकि रणधीर की फैमिली इस शादी के खिलाफ थी क्‍योंकि रणधीर पंजाबी तो बबीता सिंधी परिवार से ताल्लुक रखती थीं. लेकिन रणधीर अपनी फैमिली को इस शादी के लिए मनाने में कामयाब रहे.इस जोड़ी की दो बेटियां हैं- करिश्‍मा कपूर और करीना कपूर. दोनों बेटियां बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्र‍ियां हैं.

शादी के बाद बबीता ने तो फिल्‍मों से नाता तोड़ दिया लेकिन वे अपनी बेटियों को एक्‍ट्रेस बनाना चाहती थीं. इस बात के लिए रणधीर कपूर बिल्‍कुल तैयार नहीं थे, लेकिन बबीता ने फैसला कर लिया था. रणधीर अपनी जिद पर अड़े रहे और बबीता संग उनका रिश्‍ता टूटने की कगार पर आ गया. साल 1988 में बबीता अपनी दोनों बेटियों के साथ रणधीर को छोड़कर चली गई.

करिश्‍मा ने फिल्‍मों में अभिनय करना शुरू कर दिया. भले ही दोनों अलग हुए लेकिन एकदूसरे के प्रति दोनों का प्‍यार बरकरार है. रणधीर और बबीता अब भी फैमिली यूनियन में साथ नजर आते हैं. रणधीर की करिश्‍मा और करीना से अच्‍छी बॉन्डिंग है. पिता के बर्थडे के मौके पर दोनों बहनें इस दिन को और खास बनाने में जुटी हैं.

भले ही रणधीर कपूर अपनी बेटियों के एक्टिंग करियर को अपनाने से नाखुश रहे हों लेकिन अब वे अपनी बेटियों की कामयाबी पर गर्व महसूस करते हैं. एक इंटरव्यू में रणधीर ने कहा था, वह आज यह देखकर खुश हैं कि उनकी बेटियां अपनी जिंदगी में कामयाब हैं और उनसे ज्‍यादा अमीर भी हैं. उन्‍होंने कहा था,’ कई बार मैं अपनी बेटियों को क‍हता हूं कि तुम मुझसे अमीर हो तो मुझे गोद ले लो.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें