15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tiger Zinda Hai बनी तीसरी सबसे बड़ी फिल्‍म, जानें टॉप-10 की लिस्‍ट में किसे मिली कौन सी जगह

मुंबई: सलमान खान की फिल्‍म ‘टाइगर जिंदा है’ पिछले साल 22 दिसंबर को रिलीज हुई थी. 55 दिन पहले सिनेमाघरों में प्रदर्शित इस फिल्‍म की कमाई अब भी जारी है. बॉक्‍स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, टाइगर जिंदा है घरेलू बॉक्‍स ऑफिस पर सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्‍म बन गई है. सलमान […]

मुंबई: सलमान खान की फिल्‍म ‘टाइगर जिंदा है’ पिछले साल 22 दिसंबर को रिलीज हुई थी. 55 दिन पहले सिनेमाघरों में प्रदर्शित इस फिल्‍म की कमाई अब भी जारी है. बॉक्‍स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, टाइगर जिंदा है घरेलू बॉक्‍स ऑफिस पर सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्‍म बन गई है. सलमान की इस फिल्‍म ने आमिर खान की ‘पीके’ को पछाड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 55 दिनों में टाइगर जिंदा है ने 339 करोड़ रुपये बटोरे हैं और इसकी कमाई अब भी जारी है.

सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली टॉप-10 फिल्‍मों में सलमान खान की 4 फिल्‍में है. ‘टाइगर जिंदा है’ के अलावा ‘बजरंगी भाईजान (कमाई 315.49 करोड़), सुल्‍तान (कमाई 300.67 करोड़) और किक (211.63 करोड़) को इस लिस्‍ट में जगह मिली है. आमिर खान की तीन फिल्‍में (दंगल, पीके और धूम 3) भी इस लिस्‍ट में शामिल है. शाहरुख खान भी इस लिस्‍ट में हैं. इस लिस्‍ट में पद्मावत ने भी जगह बनाई है.

जानें टॉप-10 फिल्मों के नेट कलेक्शन (घरेलू बॉक्स ऑफिस) पर…

बाहुबली- द कन्क्लूजन (2017) – 510.36 करोड़ रु.

दंगल (2016) – 374.53 करोड़ रु.

टाइगर जिंदा है (2017) – 339 करोड़ रु (कमाई जारी है)

पीके (2014) – 337.72 करोड़ रु.

बजरंगी भाईजान (2015) – 315.49 करोड़ रु.

सुल्तान (2016) – 300.67 करोड़ रु.

धूम 3 (2013)- 260.63 करोड़ रु.

पद्मावत (2018) – 248 करोड़ रु. (कमाई जारी है)

किक (2014) – 211.63 करोड़ रु.

चेन्नई एक्सप्रेस (2012) – 207.69 करोड़ रु.

रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर स्‍टारर फिल्‍म ‘पद्मावत’ टाप-10 की सूची में 8वें नंबर पर है. संजय लीला भंसाली की इस फिल्‍म की कमाई भी जारी है. आनेवाले दिनों में यह एक पायदान ऊपर आ सकती है. वहीं साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली- द कन्क्लूजन’ नंबर-1 पोजिशन पर है. ‘बाहुबली-2’ ऐसी एकलौती फिल्म है जिसने सिर्फ देश से ही 510.36 करोड़ रुपये कमाये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें