बोल्ड ड्रेस की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं सिंगर नेहा भसीन, लोगों ने कर डाले भद्दे कमेंट्स
सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘सुल्तान’ में ‘जग घूमेया’ सॉन्ग गाकर दर्शकों का दिल जीतने वाली फेमस सिंगर नेहा भसीन एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. लेकिन इस बार नेहा अपनी गायिकी को लेकर नहीं बल्कि किसी और कारण से चर्चा में हैं. नेहा भसीन सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो गई […]
सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘सुल्तान’ में ‘जग घूमेया’ सॉन्ग गाकर दर्शकों का दिल जीतने वाली फेमस सिंगर नेहा भसीन एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. लेकिन इस बार नेहा अपनी गायिकी को लेकर नहीं बल्कि किसी और कारण से चर्चा में हैं. नेहा भसीन सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं. दरअसल नेहा ने हाल ही में अपनी एक म्यूजिक कंसर्ट की तसवीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. अपनी इन्हीं तसवीरों की वजह से वे सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गईं.
यूजर्स ने नेहा भसीन की गायिकी पर नहीं बल्कि उनके कपड़ों पर सवाल खडे कर दिये. दरअसल नेहा ने जो तसवीरें शेयर की थी उसमें वे बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं. उनके पारदर्शी कपड़े उनके अंत:वस्त्र को भी दिखा रहे थे जिससे उनके फैंस नाराज हो गये. लोगों ने उनके फैशन सेंस पर सवाल उठाने शुरू कर दिये. किसी ने कहा कि एक सिंगर के लिए इस तरह के कपड़े पहनना ठीक नहीं है.
कई यूजर्स ने उनकी बॉडी और उनकी अदाओं पर भी कमेंट कर दिये. कईयों ने ठीक तरह के कपड़े पहनने की सलाह दे डाली. इंस्टाग्राम पर शेयर किये गये वीडियो में नेहा भसीन बिकिनी टॉप और हाई वेस्ट शॉट्र्स में पंजाबी सॉन्ग ‘मेरा लॉन्ग गवाचा’ पर परफॉर्म करती नजर आ रहे हैं. कई लोगों ने उनकी फोटो पर भद्दे कमेंट्स भी कर डाले.नेहा भसीन की ड्रेस को ट्रोलर्स ने शर्मनाक बताया है.
बता दें कि मखमली आवाज की मल्ल्किा नेहा भसीन दिल्ली की रहनेवाली हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरूआत साल 2002 में चैनल V के रियेलिटी शो VIVA गर्ल्स बैंड से की थी. नेहा हिंदी, पंजाबी और तमिल फिल्मों के गाने गा चुकी हैं. नेहा को पहला पहचान प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘फैशन’ के एक गाने से मिली थी जिसके लिए उन्हें बेस्ट प्लेबैक सिंगर के अवॉर्ड मिला था. इसके बाद सुल्तान फिल्म का जग घूमेया गीत गाकर वे लोगों के दिलों में बस गईं
ये कोई पहला मौका नहीं है जब नेहा की ड्रेस पर कमेंट हुआ है इससे पहले भी वो कई बार अपने बोल्ड लुक के जरिए ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुकी हैं.