ऑनस्क्रीन मां सुलोचना का खत महानायक अमिताभ बच्चन के नाम, आप भी पढ़ें

मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपनी ऑनस्क्रीन मां सुलोचना लाटकर का लिखा एक खत शेयर किया है. इस खत की बात करें तो यह सुलोचना ने महानायक को उनके 75वें जन्मदिन पर लिखा था. इस प्यार भरे खत को फेसबुक पर शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा… सुलोचना जी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2018 1:06 PM

मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपनी ऑनस्क्रीन मां सुलोचना लाटकर का लिखा एक खत शेयर किया है. इस खत की बात करें तो यह सुलोचना ने महानायक को उनके 75वें जन्मदिन पर लिखा था. इस प्यार भरे खत को फेसबुक पर शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा…

सुलोचना जी ने मेरी मां की भूमिका अनेक फ़िल्मों में निभायी , और उनका स्नेह, प्यार और आशीर्वाद हमेशा मिलता रहा ; किंतु , मेरी 75 वी वर्ष गांठ पर उन्होंने जो मुझे अपने पत्र का उपहार दिया, उससे मैं अभिभूत हो गया !

उनके शब्द मेरे लिए सबसा बड़ा आशीर्वाद हैं ! उपहार और पत्र को लिखे बहुत समय बीत गया, लेकिन मैं उसे आप सब के सामने प्रस्तुत करूं , इन भावनाओं को मैं रोक ना सका !

उनका हस्त लिखित पत्र प्रस्तुत करता हूं ।।

क्या लिखा है पत्र में
पत्र में सुलोचना ने लिखा है, कि प्रिय चिरंजीवी अमित जी… आज आपको 75 साल पूरे हो रहे हैं, मराठी भाषा में ऐसी वर्षगांठ को ‘अमृतमहोत्सव’ कहा जाता है. आप अमृत का अर्थ तो जानते ही हैं. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आपकी आने वाली जिंदगी पर यह अमृतधारा सदा बरसती रहे. उन्होंने आगे लिखा है कि मुझे अब भी ‘रेश्मा और शेरा’ का सीरियस, शर्मीला ‘छोटू’ याद है, जब मैं आज उसी ‘छोटू’ को पहाड़ की तरह मजबूत और विशाल रूप में देखती हूं तो मुझे भगवान के चमत्कार का साक्षात्कार होता है.

इन फिल्मों में साथ किया काम

सुलोचना लाटकर और अमिताभ बच्चन ने ‘मुकद्दर का सिकंदर’ (1978), ‘मजबूर’ (1974) और ‘रेश्मा और शेरा’ (1971) में साथ काम किया है.

देखें फेसबुक पोस्ट



Next Article

Exit mobile version