profilePicture

प्रेम संबंधों की अफवाहें से परेशान नहीं होता:अर्जुन कपूर

नयी दिल्ली : अर्जुन कपूर का नाम अकसर उनके सह कलाकारों के साथ प्रेम संबंधों में जुडता रहा है लेकिन खुद इस कलाकार का कहना है कि उनके ‘अकेले’ होने की वजह से ये अफवाहें उडती हैं और यह शोबिज जगत का हिस्सा है. अब तक चार फिल्मों में काम कर चुके अर्जुन का नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2014 10:57 AM
an image

नयी दिल्ली : अर्जुन कपूर का नाम अकसर उनके सह कलाकारों के साथ प्रेम संबंधों में जुडता रहा है लेकिन खुद इस कलाकार का कहना है कि उनके ‘अकेले’ होने की वजह से ये अफवाहें उडती हैं और यह शोबिज जगत का हिस्सा है. अब तक चार फिल्मों में काम कर चुके अर्जुन का नाम सह कलाकार आलिया भट्ट और परिणीति चोपडा के साथ जुड चुका है. लेकिन अर्जुन का कहना है कि दोनों के साथ उनका फिल्मी पर्दे पर और बाहर अच्छा तालमेल है.

अर्जुन ने कहा, ‘‘हम एक दूसरे के साथ सहज महसूस करते हैं. हम अच्छे दोस्त हैं और इस वजह से पर्दे पर हमारा तालमेल अच्छा है. मैं आलिया को ‘2 स्टे्टस’ से भी पहले से जानता हूं और परिणीति के साथ मेरा तालमेल बहुत अच्छा है. प्रेम संबंधों की अफवाहों से मैं परेशान नहीं होता. जब आप एक अभिनेता हैं और अकेले हैं तो इस तरह की चीजें आपकी जिंदगी का हिस्सा बन जाती हैं.’’अर्जुन हाल ही में फिल्म ‘2 स्टेट्स’ में आलिया के साथ नजर आए थे जबकि उनकी पहली फिल्म ‘इशकजादे’ में परिणीति उसकी सह कलाकार थीं. गरीब बच्चों की शिक्षा में मदद करने के लिए अजरुन हाल ही में एक सामाजिक पहल ‘‘पी एंड जी शिक्षा’’ से जुडे हैं.

Next Article

Exit mobile version