मुंबई : फिल्मकार विशाल भारद्वाज ने दीपिका पादुकोण और इरफान खान अभिनीत अपनी फिल्म की शूटिंग दोनों अभिनेताओं की सेहत का हवाला देते हुए कुछ समय के लिये टाल दी है. निर्देशक ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि इरफान को पीलिया हो गया है जबकि दीपिका की पीठ में दर्द है. फिल्म ‘पद्मावत’ की शूटिंग के दौरान उन्हें पीठ में दर्द की समस्या हो गयी थी.
फिल्म की शूटिंग अगले महीने से नेपाल में शुरू होने की संभावना है. भारद्वाज ने लिखा कि,’ फिल्म में उनकी भूमिका जिस तरह की है, उससे वह बहुत जल्दी थक जायेंगी और डॉक्टर ने उन्हें कुछ महीनों तक पूरा आराम करने की सलाह दी है. मैं दोनों को मजबूत और फिट देखना चाहता हूं.’
उन्होंने कहा, मैं यह भी स्पष्ट करना चाहता हूं कि फिल्म का नाम फिलहाल तय नहीं है और यह राहिमा खान/सपना दीदी की जिंदगी पर आधारित नहीं है. हां यह हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ की कहानी से ली गई है. लेकिन जग हम इसपर विचार कर रहे थे तो हमने इसे नयी पहचान दी और आकार दिया. यह निश्ख्ति रूप से किसी की जीवनी नहीं है.’
बता दें कि दीपिका और इरफान दूसरी बार एकसाथ काम करने जा रहे हैं. दोनों इससे पहले फिल्म ‘पीकू’ में नजर आ चुके हैं. दर्शकों ने उनके किरदार को बेहद पसंद किया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में थे.