14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन बुरा बीता तो प्रियंका चोपड़ा ने ऐसे सिर पर तोड़ दिया ग्‍लास, VIDEO

प्रियंका चोपड़ा इनदिनों न्‍यूयॉर्क में अमेरिकन टीवी सीरीज क्‍वांटिको 3 की शूटिंग कर रही हैं. प्रियंका सोशल मीडिया पर अक्‍सर शूटिंग से जुड़े फोटोज़ और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं. लेकिन हाल ही में उन्‍होंने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जो चौंकानेवाला है. इस वीडियो में प्रियंका ड्र‍िंक का एक स्‍वीप लेने के बाद […]

प्रियंका चोपड़ा इनदिनों न्‍यूयॉर्क में अमेरिकन टीवी सीरीज क्‍वांटिको 3 की शूटिंग कर रही हैं. प्रियंका सोशल मीडिया पर अक्‍सर शूटिंग से जुड़े फोटोज़ और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं. लेकिन हाल ही में उन्‍होंने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जो चौंकानेवाला है. इस वीडियो में प्रियंका ड्र‍िंक का एक स्‍वीप लेने के बाद वाइन ग्‍लास को अपने सिर पर तोड़ती दिख रही हैं. जैसे ही प्रियंका अपने सिर पर ग्‍लास मारती हैं बैकग्राउंड में cause you had a bad day गाना बज रहा है.

प्रियंका चोपड़ा ने इस वीडियो को पोस्‍ट करते हुए कैप्‍शन में लिखा,’ यही होता है जब आप सुबह से लेकर शाम तक काम करते हो. इसे घर पर ट्राई न करें. खराब दिन गुजरने के बाद मैंने यह फैसला लिया! Lol ओके ओके मैं इसे नहीं करूंगी.’ कैप्शन के साथ प्रियंका ने हैशटैग दिया #causeyouhadabadday #dontpissmeoff #DramaMama.

प्रियंका ने हैशटैग के जरिये अपनी मां को परेशान ना होने की बात कही है. वीडियो को शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्‍शन में breakaway glass! भी लिखा है. इसका मतलब प्रियंका के हाथ में जो ग्‍लास है वह ब्रेकअवे ग्‍लास है.

ब्रेकअवे ग्‍लास को शूगर क्‍लास भी कहा जाता है. यह ग्‍लास शूगर से बने होते हैं और ये काफी नाजुक होते हैं जिसे तोड़ने पर चोट नहीं लगती. लेकिन प्रियंका ने अपने फैंस को घर पर इसे ट्राई करने से रोका है.

प्रियंका चोपड़ा पिछले दिनों असम टूरिज्‍म के एड में अपनी तसवीर को लेकर चर्चा में थीं. पिछले दिनों कांग्रेस एमएलए नंदिता दास और रूपज्योति कुर्मी ने असम टूरिज्म के कैलेंडर में प्रियंका की ड्रेस पर सवाल खड़े किये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें