श्रीदेवी के निधन के बाद अमिताभ का ट्वीट-न जाने क्यूँ , एक अजीब सी घबराहट हो रही है…
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी ने 54 साल की उम्र में दुबई में शनिवार देर रात अंतिम सांस ली. वे एक पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने के लिए दुबई गईं थीं. श्रीदेवी की मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना था. श्रीदेवी का निधन रात करीब 11 से 11:30बजे के बीचहुआ. क्या श्रीदेवी के […]
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी ने 54 साल की उम्र में दुबई में शनिवार देर रात अंतिम सांस ली. वे एक पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने के लिए दुबई गईं थीं. श्रीदेवी की मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना था. श्रीदेवी का निधन रात करीब 11 से 11:30बजे के बीचहुआ. क्या श्रीदेवी के निधन की बात महानायक अमिताभ बच्चन को कुछ देर के बाद ही पता चल गयी थी. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि उनके निधन के कुछ मिनट के बाद ही अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया.
अंतिम संस्कार के लिए दुबई से भारत लाया जा रहा है श्रीदेवी का पार्थिव शरीर, घर के बार फैंस की भीड़
‘जी हां’ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने इशारों-इशारों में श्रीदेवी के निधन की बात बता दी थी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘न जाने क्यूों, एक अजीब सी घबराहट हो रही है. आपको बता दें कि फिल्म ‘खुदा गवाह’ में अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी एकसाथ नजर आये थे. 8 मई 1992 को रिलीज हुई फिल्म ‘खुदा गवाह’ में श्रीदेवी ने बेनजीर का किरदार निभाया था, जबकि अमिताभ बच्चन ‘बादशाह खान’ की भूमिका में दिखे थे.
T 2625 – न जाने क्यूँ , एक अजीब सी घबराहट हो रही है !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 24, 2018