मुंबई : श्रीदेवी एक ऐसी अदाकारा थी, जो मोम की तरह किसी भी रोल में बखूबी ढल जाया करती थीं. 11 साल की उम्र में उन्होंने तेलुगू फिल्म में एक ऐसी बच्ची का रोल किया था, जो देख नहीं सकती थी. कम्प्लीट एक्टर को बयां करते हुए जिन लोगों का नाम जेहन में आता है, उसमें निश्चित रूप से एक श्रीदेवी हैं. कॉमेडी, एक्शन, डांस, ड्रामा हर विधा में माहिर थीं. ‘मिस्टर इंडिया’ के एक सीन में जहां वो चार्ली चैप्लिन जैसे गेटअप में एक होटल में जाती हैं, उस सीन में अपनी कॉमिक टाइमिंग के जरिये उन्होंने सबको चारों खाने चित्त कर दिया था.
https://www.youtube.com/watch?v=eVTf_BSYZqo
‘जब मैं हवा-हवाई गाना शूट कर रहा था तो मुझे समझ नहीं आता था कि मैं श्रीदेवी का क्लोज़ अप लूं या दूर से शूट करूं.’ श्रीदेवी के साथ फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में काम करते वक्त अपनी उलझन निर्देशक शेखर कपूर ने बरसों पहले इन्हींशब्दों में बयां की थी. ‘उनके चेहरे के भाव, उनकी आंखें इतनी मोहक थीं कि लगता था कि इन्हीं को दिखाता रहूं, जो क्लोजअप में ही मुमकिन था, लेकिन इसमें उनका डांस छूट जाता था. उनका डांस ऐसागजब था कि लगता था, दूर से कैमरे में हर एक अदा कैद कर लूं.’