21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौन हैं श्रीदेवी के भांजे मोहित मारवाह जिनके शादी समारोह में लेडी सुपरस्टार का हो गया निधन?

मुंबई : भारतीय मीडिया में पिछले दो दिनों से बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी के असामयिक निधन की खबर छायी हुई है. श्रीदेवी का शव आज शाम तक दुबई से मुंबई उनके पारिवारिक आवास पर लाया जाएगा, जिसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. श्रीदेवी का निधन शनिवार रात दुबई में हो […]

मुंबई : भारतीय मीडिया में पिछले दो दिनों से बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी के असामयिक निधन की खबर छायी हुई है. श्रीदेवी का शव आज शाम तक दुबई से मुंबई उनके पारिवारिक आवास पर लाया जाएगा, जिसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. श्रीदेवी का निधन शनिवार रात दुबई में हो गया. वे वहां अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने गयी थीं. मोहित मारवाह बोनी कपूर-अनिल कपूर-संजयकपूर की बहनवसुरेंद्र कपूर की बेटी रीना मारवाह के बेटे हैं.

मोहित मारवाह के पिता संदीप मारवाह कारोबारी हैं. मोहित अपने माता-पिता के छोटे बेटे हैं. उन्होंने ही नोएडा फिल्म सिटी का निर्माण कराया है. मोहित मारवाह की इसी महीने में दुबई से कुछ दूरी पर आलिशान वर्ल्डआेर्फ एस्टोरिया में शादी हुई, जहां विभिन्न क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियां जुटी थीं. मोहित मारवाह की शादी अंतरा मारवाह से हुई है. अंतरापूर्व अभिनेत्री टीना अंबानी की भतीजी हैं.टीनाअंबानीउद्योगपति अनिल अंबानी की पत्नी हैं.मोहित मारवाह की शादीमेंराजनेताअमर सिंह भी शामिल हुए थे. अमर सिंह नेकहाभी है किवेशादीसमारोह में श्रीदेवी से मिले थे और उन्हें इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा कि वे अब हमारे बीच नहीं रहीं.

मोहित मारवाह ने अपनी मामी श्रीदेवी को इंस्टग्राम पर श्रद्धांजलि दी है और फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश का एक फोटो टैग कर लिखा है – आप एक लिजेंड से अधिक थीं, आपकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी.

34 वर्षीय मोहित मारवाह ने फगली फिल्म में अभिनय भी किया है. इस फिल्म को अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रोड्यूस किया था और इसका निर्देशन तिग्मांशु धूलिया ने किया. उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन की कुछ शॉर्ट फिल्म में भी काम किया है. मोहित ने दिल्ली के डाॅन बास्को स्कूल से पढ़ाई करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षाहासिल की और उसके बाद एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन ज्वाइन किया. यहां उन्होंने फिल्म निर्माण का प्रशिक्षण हासिल किया और फिल्म इंडस्ट्री में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर कैरियर की शुरुआत की.

मोहित मारवाह ने विक्रम भट्ट के असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की और 2005 में उनकी एलान व जुर्म जैसी फिल्मों में इस हैसियत से काम किया. हालांकि मोहित मारवाह की इच्छा अभिनय की थी और वे फिर न्यूयार्क के एक प्रसिद्ध एक्टिंग स्कूल में एक्टिंग की पढ़ाई के लिए चले गये और वहां से लौटने के बाद बतौर एक्टर भी कैरियर शुरू किया.

पढ़ें यह खबर :

फॉरेंसिक रिपोर्ट में खुलासा, हार्ट अटैक से ही हुई श्रीदेवी की मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें