मुंबई : श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मंगलवार को मुंबई लाया जा सकेगा. दुबई पुलिस के मुताबिक, श्रीदेवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भारतीय दूतावास को सौंपी जा चुकी है. दुबई पुलिस ने इस मामले को सरकारी अभियोजन को सौंप दिया है जो आगे की कानूनी प्रक्रिया को पूरा करेगा. भारत के नियमानुसार, विदेश में अगर किसी की मौत होती है और शव को वापस भारत लाना होता है, तो इसके लिए कई दस्तावेज चाहिए होते हैं, जिसके संबंध में विदेश मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर इससे संबंधित सभी जानकारियां दे रखी हैं.
श्रीदेवी, ‘बॉडी’ और ऋषि कपूर का गुस्सा
इसमें बताया गया है कि शव वापसी के लिए मेडिकल रिपोर्ट की जरूरत होती है. साथ ही मृत्यु प्रमाणपत्र की जरूरत होती है, जो स्थानीय अस्पताल द्वारा जारी होता है. हालांकि, प्राकृतिक मौत के मामले में शव को वापस लाने में अधिक देर नहीं लगती है, लेकिन अप्राकृतिक मौत के मामले में यह प्रक्रिया लंबी चलती है.
कौन हैं श्रीदेवी के भांजे मोहित मारवाह जिनके शादी समारोह में लेडी सुपरस्टार का हो गया निधन?
श्रीदेवी के अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ श्रीदेवी का अंतिम संस्कार किया जायेगा. श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए वर्सोवा स्थित भाग्य बंगले पर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. श्रीदेवी की इच्छा के अनुसार, पूरे बंगले को सफेद रंग की चादर से ढंक दिया गया है.
उनकी इच्छा का सम्मान करने के लिए घर की हर चीज सफेद की गयी है. अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कई सितारे मुंबई पंहुच गये हैं.
कभी कभार पीती थीं हल्की शराब
बोनी कपूर के पारिवारिक मित्र और राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा कि हमारी और बोनी कपूर की एक गलती अभिशाप बन गयी. अगर हम लोग वहां होते, तो दुर्घटना रोकी जा सकती थी. जिस शादी समारोह में अभिनेत्री गयी थीं, उसी में वह भी हिस्सा लेने गये थे. हम और बोनी दुबई से वापस आ गये. वहां श्रीदेवी अकेली रह गयीं. सिंह ने मेडिकल रिपोर्ट को लेकर कहा कि श्रीदेवी कभी कभार हल्की शराब पीती थीं, वह हार्ड पैग नहीं लेती थीं. सोमवार को सिंह और जयाप्रदा अनिल कपूर के घर गये थे.