मुंबई : मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी की अचानक मौत के लगभग 71 घंटे के लंबे इंतजार के बाद उनके पार्थिव शरीर को मंगलवार रात करीब 9:30 बजे मुंबई लाया गया. दुबई से शाम सात बजे निजी विमान से श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई के लिए रवाना हुआ. विमान में बोनी कपूर, संजय कपूर और अर्जुन कपूर समेत 11 लोग मौजूद थे. मुंबई पुलिस की सुरक्षा घेरे में 10:30 बजे श्रीदेवी के शव को लोखंडवाला स्थित उनके आवास पर लाया गया. जहां श्रीदेवी के घर के बाहर बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक पहले से मौजूद थे.
भीड़ को कंट्रोल करने में पुलिसवालों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. बुधवार को सुबह 12 बजे तक लोगों के अंतिम दर्शन के बाद 3:30 बजे दोपहर में श्रीदेवी का अंतिम संस्कार किया जायेगा. पिछले तीन दिनों से श्रीदेवी के अचानक मौत पर चल रहे अटकलों पर विराम देते हुए दुबई लोक अभियोजक कार्यालय ने कहा कि उनकी मौत शनिवार को बेहोश होने के बाद दुर्घटनावश डूबने से हुई. श्रीदेवी के मौत के मामले को एक तरह से बंद कर दिया गया.
-71 घंटे के लंबे इंतजार के बाद श्रीदेवी का पार्थिव शरीर पहुंचा उनका घर
– श्रीदेवी के शव को पहली बार देख अनिल कपूर हुए भावुक, श्रीदेवी ने लंबे करियर में कई बड़े सितारों के साथ काम किया था, लेकिन सबसे ज्यादा फिल्में अनिल कपूर के साथ ही की थी.
— एयरपोर्ट से बाहर निकले बोनी कपूर व अनिल कपूर
— एयरपोर्ट पर राज्यसभा सांसद अमर सिंह मौजूद
– श्रीदेवी का पार्थिव शरीर लेकर एंबुलेंस मुंबई एयरपोर्ट से लोखंडवाला रवाना
– श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को घर तक पहुंचाने के लिए मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने विशेष इंतजाम किया है. मुंबई एयरपोर्ट से श्रीदेवी का घर 20 मिनट के दूरी पर है.
– श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई एयरपोर्ट से सीधा लोखंडवाला स्थित उनके घर ले जाया जायेगा
– श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को ला रहा विमान मुंबई पहुंचा, 12 लोग विमान में साथ थे. एयरपोर्ट पर उद्योगपति अनिल अंबानी भी मौजूद हैं.
– अनिल कपूर पहुंचे मुंबईएयरपोर्ट
Anil Kapoor arrives at #Mumbai airport, chartered plane carrying mortal remains of #Sridevi to land shortly pic.twitter.com/raIx20n20h
— ANI (@ANI) February 27, 2018
-उद्योगपति अनिल अंबानी के विमान से शाम करीब सात बजे विमान दुबई से रवाना हुआ और थोड़ी ही देर पर मुंबई एयरपोर्ट पहुंचेगा
– श्रीदेवी के शव के साथ बोनी कपूर, संजय कपूर और अर्जुन कपूर हैं. थोड़ी ही देर पर विमान मुंबई एयरपोर्ट पहुंचेगा.
– श्रीदेवी की बेटी खुशी और जाह्नवी रविवार से अनिल कपूर के घर पर हैं.
– ‘ ‘अंतिम यात्रा ‘ सेलब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब’ से ‘विले पार्ले सेवा समाज शवदाहगृह ‘एवं हिन्दू समाधि स्थल के लिए अपराह्न दो बजे शुरू होगी.’ अंतिम संस्कार दोेपहर साढ़े तीन बजे होगा.
– परिवार ने जारी बयान में कहा है कि मीडिया भी अपना सम्मान व्यक्त कर सकता है, ‘‘बशर्ते, कैमरा, रिकार्डिंग उपकरण आदि संबंधित स्थल से बाहर रखे जाएं.
– श्रीदेवी का शव लोखंडवाला में ‘सेलब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब’ में रखा जाएगा जिससे कि लोग उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें. उनके परिवार द्वारा जारी बयान में कहा गया, ‘‘खुशी, जाह्नवी, बोनी कपूर, समूचे कपूर और अय्यप्पन परिवारों की ओर से मीडिया का उसकी संवेदनशीलता तथा भावुक क्षणों में समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया है.
– दुबई में सारी प्रक्रिया पूरी, श्रीदेवी के शव को मुंबई लाया जा रहा है : नवदीप सूरी, राजदूत
– दुबई पुलिस की मंजूरी मिलने के बाद श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को लेकर उनके परिजन दुबई एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. एयपोर्ट रवानगी से पहले श्रीदेवी के पार्थिव शरीर पर लेप लगाया गया. भारतीय महावाणिज्य दूत के अनुसार तमाम प्रक्रिया के बाद दुबई पुलिस ने भारतीय वाणिज्य दूतावास एवं परिवार को श्रीदेवी के पार्थिव शरीर पर लेप लगाने के लिए मंजूरी दी. साथ ही श्रीदेवी के शव को भारत ले जाने से जुड़े दस्तावेज भी परिजन को सौंपा. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मंगलवार रात तक भारत लाया जा सकता है. यानी अंतिम संस्कार अब बुधवार को होगा.
– खलीज टाइम्स के अनुसार, श्रीदेवी का पार्थिव शरीर लेकर उनका परिवार एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गया है.
भारतीय वाणिज्य दूतावास ने ट्विटर पर लिखा, ‘दुबई पुलिस ने भारतीय सिनेमा की प्रमुख शख्सियत श्रीदेवी बोनी कपूर का पार्थिव शरीर सौंपने के लिए दूतावास एवं परिवार के लोगों को पत्र दे दिया ताकि वे शव पर लेप लगवाने का काम पूरा कर सकें’
इस तरह उनके पार्थिव शरीर को भारत लाने की राह साफ हो गई है. अपने पिता बोनी कपूर और परिवार पर आई इस विपत्ति में साथ देने के लिए अभिनेता अर्जुन कपूर दुबई पहुंच गये हैं. इस बात की पुष्टि यशराज फिल्म्स के पीआरओ ने की है. बता दें कि अर्जुन, बोनी कपूर और उनकी पहली पत्नी मोना सूरी कपूर के बेटे हैं. बोनी कपूर ने श्रीदेवी से दूसरी शादी की थी.
ऑटोप्सी रिपोर्ट के बाद दुबई की फॉरेंसिक टीम और पुलिस ने सारे रिपोर्ट्स सरकारी वकील को सौंप दिये हैं. ऑटोप्सी रिपोर्ट आने के बाद श्रीदेवी की मौत पर कई सवाल उठ रहे हैं. पहले कहा जा रहा था कि श्रीदेवी का निधन कार्डियक अरेस्ट से हुआ है, अब रिपोर्ट के अनुसार उनकी मौत बाथटब में दुर्घटनावश डूबने से हुई.
वहीं अधिकारियों का कहना है कि जहां तक जांच का सवाल है ,स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है. अधिकारियों ने कहा कि मामला अभी दुबई पुलिस प्रासिक्यूशन के पास है और वहां से इजाजत मिलने के बाद ही इसमें आगे कुछ किया जाएगा.
दुबई सरकार के मीडिया अधिकारी ने ट्विटर पर कहा, ‘पोस्टमार्टम विश्लेषण होने के बाद दुबई पुलिस मुख्यालय ने बताया कि भारतीय अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत उनके होटल के कमरे में बाथटब में बेहोश होने के बाद डूबने से हुई.’ कहा जा रहा है आज शाम तक श्रीदेवी का पार्थिव शरीर शाम 3:30 बजे तक भारत लाया जा सकता है.
– बोनी कपूर और उनके छोटे भाई संजय कपूर इस समय दुबई में ही हैं और श्रीदेवी के शव को भारत लाने की कार्रवाई पूरी कर रहे हैं. वहीं दुबई पुलिस मोहित मारवाह और होटल के स्टाफ से पूछताछ कर रही है.
– हिंदी फर्स्टपोस्ट को परिवार के एक करीबी सदस्य से पता चला है कि बोनी कपूर श्रीदेवी के मौत से पूरी तरह टूट चुके हैं. ऐसे में दुबई पुलिस की जांच से वो और ज्यादा घबरा गये हैं. दुबई पुलिस ने बोनी कपूर से पिछले 72 घंटों में लगभग 17-18 घंटे तक लगातार पूछताछ करके उनका बयान दर्ज कर लिया है.
– खलीज टाइम्स के अनुसार, श्रीदेवी के पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम दोबारा हो सकता है. ऐसी भी संभावना है कि सरकारी वकील इस केस का रिक्रिएशन कराये. सरकारी वकील जांच के बाद ही श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को उनके परिवारवालों को सौंपेंगे.
– दुबई पुलिस ने होटल के उस कमरे को सील कर दिया है जिसमें श्रीदेवी की मौत हुई थी. पुलिस कमरे के साथ-साथ श्रीदेवी के कॉल डिटेल्स भी खंगाल रही है.
यहां भी पढ़ें : जानें, अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गईं श्रीदेवी…?
यहां भी पढ़ें : श्रीदेवी की मौत : दुबई सरकार ने मौत का ये कारण बताया
यहां भी पढ़ें : Sridevi: दुबई के अखबार ने उस ‘काली रात’ को लेकर किये कई खुलासे
यहां भी पढ़ें : क्या दोबारा होगा श्रीदेवी के शव का पोस्टमॉर्टम ?
यहां भी पढ़ें : श्रीदेवी की इच्छा के अनुसार, पूरे बंगले को ढंक दिया गया है सफेद रंग की चादर से