चीन में धमाल मचाने को तैयार बजरंगी भाईजान

बीजिंग : भारत में दो साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ इस शुक्रवार को पूरे चीन में रिलीज की जाएगी। सरकारी मीडिया ने आज इसकी जानकारी दी है। कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में सलमान खान, हर्षाली मल्होत्रा और करीना कपूर खान थे. फिल्म में बजरंगी की कहानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2018 4:28 PM

बीजिंग : भारत में दो साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ इस शुक्रवार को पूरे चीन में रिलीज की जाएगी। सरकारी मीडिया ने आज इसकी जानकारी दी है। कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में सलमान खान, हर्षाली मल्होत्रा और करीना कपूर खान थे.

फिल्म में बजरंगी की कहानी दिखाई गई है जो भगवान हनुमान का परम भक्त है और छह साल की एक पाकिस्तानी बच्ची को उसके परिवार से मिलाने उसके घर ले जाता है. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सलमान खान के हवाले से कहा, ‘‘कहानी दिखाती है कि लोगों के बीच का प्यार किसी धर्म, राष्ट्रीयता, जाति से ऊपर है।” हाल ही में चीन में रिलीज होने वाली आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ काफी हिट रहीं.

Next Article

Exit mobile version