इमरान हाशमी इनदिनों अपनी इमेज सुधारने में लगे हुए हैं. सीरियल किसर की इमेज बना चुके इमरान हाशमी की हालिया फिल्म घनक्कर बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पायी. दूसरी ओर फैमिली प्रॉब्लम के चलते इमरान ने लंबे अरसे तक कैमरे से दूरियां बनाये रखीं हैं.
अब जब इमरान एक बार फिर एक्टिव हुए हैं, तो उनका सारा ध्यान अपनी अगली फिल्म राजा नटवरलाल पर लगा हुआ है. यंग डायरेक्टर कुणाल देशमुख की राजा नटवरलाल का पहला टाइटल शातिर था, लेकिन इमरान को टाइटल कहानी और किरदार के मुताबिक पूरी तरह से फिट नहीं लग रहा था. इमरान ने जब अपने दिल की यह बात कुणाल को बताया, तो उन्होंने प्रॉडक्शन कंपनी की रजामंदी से फिल्म का टाइटल बदलकर राजा नटवरलाल कर दिया.
पिछले दिनों कुणाल ने फिल्म से जुड़े लोगों के लिए फिल्म के प्रोमोज और ट्रेलर की स्क्रीनिंग का एक स्पेशल शो रखा. इस शो को देखने के बाद इमरान हाशमी बेहद खुश नजर आये. सूत्रों की मानें, तो इमरान ने कुणाल को गले लगा कर कहा, यार तुमने तो कमाल कर दिया. लंबे अरसे से मैं ऐसे ही किरदार का इंतजार कर रहा था.
दरअसल, कुणाल ने इमरान के किरदार को बेहद बारीकी से बुना और उनके लुक पर भी खास ध्यान दिया. यही वजह है कि इस बार इमरान पर्दे पर अपनी पिछली सीरियल किसर वाली इमेज से कोसों दूर नजर आयेंगे. इस प्रोमो को देखने के बाद इमरान ने कहा, मैं बेहद खुश हूं. इस बार कुणाल ने मुझे एक नये अवतार में कैमरे के सामने पेश किया है.
इस बीच इसी साल रिलीज हो रही सलमान खान स्टारर किक के साथ राजा नटवरलाल का ट्रेलर जोड़ने की खबर आने के बाद फिल्म की यूनिट और प्रॉडक्शन हाउस बेहद खुश है. फिल्म की डिस्ट्रिब्यूशन यूनिट से जुड़े प्रवीण त्रिखा कहते हैं कि किक के साथ इस फिल्म का ट्रेलर जुड़ने का सीधा फायदा होगा. आखिरकार सलमान की फिल्म का क्रेज हर किसी को है. ऐसे में, इस फिल्म के साथ राजा नटवरलाल का ट्रेलर देखने पर इमरान की इस फिल्म का क्रेज भी पहले से ही बन जायेगा. बता दें कि इमरान स्टारर यह फिल्म इसी साल की आखिरी तिमाही में रिलीज होगी.