श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए दो दिन से घर के बाहर खड़ा है ये शख्‍स, कहा- उनकी वजह से मेरा भाई…

बॉलीवुड की दिग्‍गज अदाकारा श्रीदेवी ने भले ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया हो, लेकिन उनके चाहनेवालों के दिलों में वे हमेशा जिंदा रहेंगी. श्रीदेवी एक शानदार अभिनेत्री होने के साथ-साथ वे ए‍क अच्‍छी इंसान भी थीं. यूं तो पूरे देशभर में उनके फैंस है लेकिन उनका एक खास फैन उनके अंतिम दर्शन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2018 10:24 AM

बॉलीवुड की दिग्‍गज अदाकारा श्रीदेवी ने भले ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया हो, लेकिन उनके चाहनेवालों के दिलों में वे हमेशा जिंदा रहेंगी. श्रीदेवी एक शानदार अभिनेत्री होने के साथ-साथ वे ए‍क अच्‍छी इंसान भी थीं. यूं तो पूरे देशभर में उनके फैंस है लेकिन उनका एक खास फैन उनके अंतिम दर्शन के लिए पिछले दो दिनों से इंतजार कर रहा है. एएनआई से बातचीत के दौरान श्रीदेवी के फैन जतिन वाल्‍मीकि ने बताया कि श्रीदेवी उनकी जिंदगी में खास अहमियत रखती हैं.

उत्‍तर प्रदेश के जतिन वाल्‍मीकि की आंखे भले ही थोड़ी कमजोर हैं लेकिन श्रीदेवी की एक आखिरी बाद दीदार करने के लिए वे पिछले दो दिनों से अभिनेत्री के घर के बाहर खड़े हैं. जतिन ने बताया, श्रीदेवी ने उनके भाई के बेन ट्यूमर ऑपरेशन के लिए सहायता की थी.

श्रीदेवी ने जतिन की1 लाख रुपये देकर उनकी आर्थिक रूप से मदद की थी, साथ ही अस्‍पताल का 1 लाख का बिल माफ कराया था. श्रीदेवी के निधन से दुखी जतिन कहते हैं,’ उनकी वजह से मेरा भाई जिंदा है. मैं उनके (श्रीदेवी) लिए कुछ नहीं कर सकता, लेकिन मैं कम से कम उनकी अंतिम यात्रा में तो शामिल हो ही सकता हूं.

उन्‍होंने बताया,’ श्रीदेवी जी ने मेरे भाई के ब्रेन ट्यूमर के ऑपरेशन के लिए मदद की थी. उस समय उन्‍होंने मुझे 1 लाख की मदद की और हॉस्पिटल से 1 लाख माफ भी करवाया.’

बता दें कि श्रीदेवी का निधन शनिवार को दुबई के एक होटल में हुआ था. आज उनका अंतिम संस्कार दोपहर 3:30 बजे मुंबई के विले पार्ले के पवन हंस शवदाह गृह में होगा. सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक उनका पार्थिव शरीर लोखंडवाला के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version