…अलविदा श्रीदेवी, लो आज कहते हैं -वी लव यू

श्रीदेवी बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं जिन्होंने लोगों के अंदर रूमानियत पैदा की, उनकी शोख अदाएं लोगों के दिल को गुदगुदा जाती थीं. आज वे अपनी जिंदगी की अंतिम यात्रा पर हैं. ऐसी संजीदा, शोख, चंचल अदाकारा को विदाई देने के लिए आंसू बहाने से अच्छा है कि उनकी मोहक तसवीर को हम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2018 3:32 PM

श्रीदेवी बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं जिन्होंने लोगों के अंदर रूमानियत पैदा की, उनकी शोख अदाएं लोगों के दिल को गुदगुदा जाती थीं. आज वे अपनी जिंदगी की अंतिम यात्रा पर हैं. ऐसी संजीदा, शोख, चंचल अदाकारा को विदाई देने के लिए आंसू बहाने से अच्छा है कि उनकी मोहक तसवीर को हम अपने मन में बसाएं और कहें अलविदा ‘चांदनी’ तुम दूसरी दुनिया में जाकर भी अपनी रौशनी से हमें सदा सराबोर करती रहोगी. आइए सुनें उनके कुछ यादगार गीत …





https://www.youtube.com/watch?v=H3ANIBCd0pw


https://www.youtube.com/watch?v=VvM2un5faSg
https://www.youtube.com/watch?v=1XXVw9skvXs

Next Article

Exit mobile version