…अलविदा श्रीदेवी, लो आज कहते हैं -वी लव यू
श्रीदेवी बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं जिन्होंने लोगों के अंदर रूमानियत पैदा की, उनकी शोख अदाएं लोगों के दिल को गुदगुदा जाती थीं. आज वे अपनी जिंदगी की अंतिम यात्रा पर हैं. ऐसी संजीदा, शोख, चंचल अदाकारा को विदाई देने के लिए आंसू बहाने से अच्छा है कि उनकी मोहक तसवीर को हम […]
श्रीदेवी बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं जिन्होंने लोगों के अंदर रूमानियत पैदा की, उनकी शोख अदाएं लोगों के दिल को गुदगुदा जाती थीं. आज वे अपनी जिंदगी की अंतिम यात्रा पर हैं. ऐसी संजीदा, शोख, चंचल अदाकारा को विदाई देने के लिए आंसू बहाने से अच्छा है कि उनकी मोहक तसवीर को हम अपने मन में बसाएं और कहें अलविदा ‘चांदनी’ तुम दूसरी दुनिया में जाकर भी अपनी रौशनी से हमें सदा सराबोर करती रहोगी. आइए सुनें उनके कुछ यादगार गीत …
https://www.youtube.com/watch?v=H3ANIBCd0pw
https://www.youtube.com/watch?v=VvM2un5faSg
https://www.youtube.com/watch?v=1XXVw9skvXs