होली का जिक्र करते हुए बॉलीवुड की इंटरटेनमेंट गर्ल विद्या बालन कहती ही मुझे मेरे बचपन की होली याद आ जाती है. विद्या बताती है कि किस तरह उनके पापा सुबह जल्दी उठ कर ढेर सारे गुब्बारों में पानी भरते थे. और सभी बच्चे छत पर जाकर उन्हीं गुब्बारों को एक-दूसरे पर मार कर फोड़ते थे.
बच्चों की होली खत्म होने के बाद बड़ों की होली शुरू होती थी. रंग के साथ भांग और खूब सारा डांस हुआ करता था. विद्या के अनुसार उन्होंने 16 साल की उम्र में पहली बार भांग पिया था. उसके बाद दिन भर वो लगातार बस हंसे जा रही थी. और उन्हें थोड़ी-थोड़ी देर में भूख लग रही थी.