Advertisement
जानिए कैसी होती है बॉलीवुड सितारों की होली
शूटिंग के दौरान की वह होली याद है : रनबीर कपूर आरके स्टूडियो की होली की यादों के साथ-साथ फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ की ‘बलम पिचकारी…’ सॉन्ग की शूटिंग भी मुझे हमेशा याद रहेगी. उस वक्त मुझे रंगों से एलर्जी थी. गाने की शूटिंग के दौरान जितनी बार भी मुझे रंग लगता, मैं उसे […]
शूटिंग के दौरान की वह होली याद है : रनबीर कपूर
आरके स्टूडियो की होली की यादों के साथ-साथ फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ की ‘बलम पिचकारी…’ सॉन्ग की शूटिंग भी मुझे हमेशा याद रहेगी.
उस वक्त मुझे रंगों से एलर्जी थी. गाने की शूटिंग के दौरान जितनी बार भी मुझे रंग लगता, मैं उसे शॉट के बाद धो लेता. गाने की शूटिंग खत्म हो गयी थी, लेकिन निर्देशक अयान ने किसी को इस बारे में नहीं बताया था. अगले दिन भी शूटिंग रखी. उस दिन रंगों के साथ कीचड़ भी बाल्टियों में भरे हुए थे. अयान ने हम सभी एक्टर्स को खूब सारे रंग और कीचड़ से भर दिया था.
पेंट से होली खेली थी : कैटरीना कैफ
मैं लंदन में पली बढ़ी हूं, इसलिए भारत आने के बाद ही मुझे होली के त्योहार को सेलिब्रेट करने का मौका मिला. मैं अपनी पहली होली आज भी नहीं भूली हूं. मेरे घर में पेंटिंग का काम चल रहा था. इसी बीच होली आ गयी थी.
उस दिन मेरी कोई शूटिंग भी नहीं थी. मेरे कुछ फ्रेंड्स घर आये थे. कुछ न पाकर हम पेंट के डब्बों में भरे रंगों से ही होली खेलने लगे. हालांकि पेंट हमारी त्वचा और आंख के लिए हानिकारक हो सकता था, लेकिन उस वक्त मस्ती में हम कुछ इस कदर सराबोर हो गये थे कि ज्यादा कुछ सोचा ही नहीं. आज तक मैंने इससे ज्यादा बेवकूफना हरकत शायद ही पहले कभी किया होगा. वह तो शुक्र है कि हमारे चेहरे पर कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ.
होली के मौके पर हम घर में ही ठंडई बनाते हैं : अक्षय कुमार
मेरी मेरी मां को होली बहुत पसंद है. हमेशा से हमारे घर में खास तरीके होली सेलिब्रेट होती आयी है. दिल्ली से कई सारे रिश्तेदार विशेष कर होली साथ में सेलिब्रेट करने के लिए आते है. घर में ताश खेली जाती है. ठंडई बनायी जाती है. रंगों के साथ ही अलग-अलग तरह के व्यंजन इन खुशियों को दोगुना कर देते हैं. ऐसी सारी होली मेरी यादगार होली रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement