बलात्कार के आरोप में आशिकी 2 के गायक अंकित तिवारी गिरफ्तार
मुंबई: लोकप्रिय पाश्र्व गायक अंकित तिवारी को शादी के बहाने अपनी महिला मित्र के साथ कई अवसरों पर कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में आज गिरफ्तार किया गया. ‘आशिकी 2’ के गीत ‘सुन रहा है ना तू’ से लोकप्रिय 24 वर्षीय तिवारी को वर्सोवा पुलिस ने आज सुबह गिरफ्तार किया. वह महिला कथित […]
मुंबई: लोकप्रिय पाश्र्व गायक अंकित तिवारी को शादी के बहाने अपनी महिला मित्र के साथ कई अवसरों पर कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में आज गिरफ्तार किया गया.
‘आशिकी 2’ के गीत ‘सुन रहा है ना तू’ से लोकप्रिय 24 वर्षीय तिवारी को वर्सोवा पुलिस ने आज सुबह गिरफ्तार किया. वह महिला कथित तौर पर उनकी गर्लफ्रेंड है. महिला ने शिकायत की कि तिवारी ने अक्तूबर 2012 और दिसंबर 2013 के बीच शादी का आश्वासन देकर उसका यौन उत्पीडन किया लेकिन वह वादे को पूरा करने में विफल रहे.अंकित के भाई अंकुर को भी महिला को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी देने को लेकर गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में पीडिता ने आरोप लगाया कि अक्तूबर 2012 से ही शादी का वादा करके एक साल से अधिक समय तक अंकित उससे बार-बार बलात्कार करता रहा. जब अंकित अपने वादे को पूरा करने में विफल रहा तो उसने पुलिस से संपर्क किया.अंकित के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार), धारा 493 और 506 :2: (आपराधिक धमकी) जबकि उनके भाई पर आपराधिक धमकी का आरोप लगाया गया है.
दोनों आरोपियों के वकील नागेश मिश्र ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वे पूरी तरह मनगढंत हैं और यह अंकित से धन की वसूली करने के लिए दायर किया गया है.मिश्र ने कहा, ‘‘पीडिता इतने समय तक चुप क्यों रही. अंकित को सफलता हासिल होने के बाद वह हमारे पास धन मांगने आई. लेकिन हमने धन देने से मना कर दिया तो उसने मेरे मुवक्किलों के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करा दी.’’