रवीना टंडन ने लिंगराज मंदिर परिसर में दिया ब्यूटी टिप्स, एफआईआर दर्ज, विवाद पर दी यह सफाई
भुवनेश्वर : बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री रवीना टंडन के खिलाफ लिंगराज मंदिर प्रशासन ने एफआईआर दर्ज कराया है, उनपर आरोप है कि उन्होंने ‘नो कैमरा जोन’ में एक विज्ञापन की शूटिंग की. प्रशासन का आरोप है कि 11 सदी के इस पुरातात्विक विभाग द्वारा संरक्षित मंदिर में उनका शूटिंग करना गलत है. प्रशासन ने केस […]
भुवनेश्वर : बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री रवीना टंडन के खिलाफ लिंगराज मंदिर प्रशासन ने एफआईआर दर्ज कराया है, उनपर आरोप है कि उन्होंने ‘नो कैमरा जोन’ में एक विज्ञापन की शूटिंग की. प्रशासन का आरोप है कि 11 सदी के इस पुरातात्विक विभाग द्वारा संरक्षित मंदिर में उनका शूटिंग करना गलत है.
https://twitter.com/ANI/status/971232094805520385?ref_src=twsrc%5Etfw
प्रशासन ने केस तब दर्ज कराया जब एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ जिसमें रवीना मंदिर परिसर में ब्यूटी टिप्स बताती दिखीं जिसे एक व्यक्ति ने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किया. रवीना यहां रविवार को आयी थी. मंदिर प्रशासन ने लिंगराज पुलिस स्टेशन में रवीना के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है, जिसमें यह कहा गया है कि उन्होंने ‘नो कैमरा जोन’ में शूटिंग की. भारत सरकार के पुरातात्विक विभाग ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
वहीं एफआईआर दर्ज होने के बाद रवीना ने कहा कि वह किसी विज्ञापन की शूटिंग नहीं कर रहीं थीं. वहां कुछ मीडिया के लोग और स्थानीय मंदिर के लोग थे. जो मोबाइल फोन से फोटो क्लिक कर रहे थे और सेल्फी खींच रहे थे. मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि वहां फोन लेकर जाना प्रतिबंधित है. यहां तक कि स्थानीय प्रशासन के लोगों ने भी उन्हें प्रतिबंध के बारे में कुछ नहीं बताया. सब लोग मेरे आसपास थे और फोटो, वीडियो और सेल्फी ले रहे थे.
It was no agency and no advertising. It was all locals & members of the Mandir Trust and some media who were filming on their mobiles phones and also taking selfies. Wasn't aware of phone ban, even local authorities didn't alert us or object: Raveena Tandon to ANI (File pic) pic.twitter.com/6pSW7OyMdA
— ANI (@ANI) March 7, 2018