”दुर्लभ बीमारी” के चलते सुर्खियों में इरफान खान, अब उड़ रही ऐसी अफवाह

बॉलीवुड एक्‍टर इरफान खान सुर्खियों में हैं. लेकिन इसबार वे अपनी किसी फिल्‍म को लेकर नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर चर्चा में हैं. इरफान ने सोमवार को ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वे एक ‘दुर्लभ बिमारी’ से पीडित हैं. इरफान ने यह भी लिखा कि हफ्तेभर में इस बीमारी के संबंध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2018 12:23 PM

बॉलीवुड एक्‍टर इरफान खान सुर्खियों में हैं. लेकिन इसबार वे अपनी किसी फिल्‍म को लेकर नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर चर्चा में हैं. इरफान ने सोमवार को ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वे एक ‘दुर्लभ बिमारी’ से पीडित हैं. इरफान ने यह भी लिखा कि हफ्तेभर में इस बीमारी के संबंध में रिपोर्ट आयेगी जिसके बाद ही वे इससे जुड़ी जानकारी साझा करेंगे.

इरफान की बीमारी की खबर फैलने के बाद उनके फैंस और बॉलीवुड सितारे जल्‍द से जल्‍द उनके सवस्‍थ होने की कामना करने लगे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि इरफान को ब्रेन कैंसर हुआ है और वे कोकिलाबेन अस्‍पताल में भर्ती हैं. इन खबरों को फैलने में जरा भी देर नहीं लगी और फैंस इरफान की लंबी उम्र के लिए दुआ मांगने लगे.

लेकिन ट्रेड एनालिस्‍ट कोमल नहाटा ने इन खबरों का खंडन किया है. नहाटा ने ट्विटर पर लिखा,’ इरफान खान अस्‍वस्‍थ है. लेकिन पिछले एक-दो घंटे में उनकी परिस्थिति के बारे में जैसी खबरें आ रही है वह महज अफवाह है. उनके अस्‍पताल में भर्ती होने की खबर गलत है. भगवान की कृपा से इरफान दिल्‍ली में हैं, यही एकमात्र सच है.’

दरअसल इरफान ने सोमवार को ट्वीट किया था,’ कभी-कभी आप जागते हैं और पाते हैं कि आपकी जिंदगी पूरी तरह से हिल गई है. बीते 15 दिनों में मेरी जिंदगी संस्‍पेंस स्‍टोरी बन गई है. मुझे इसका अंदाजा नहीं था कि दुर्लभ कहानियों की तलाश करते-करते मुझे एक दुर्लभ बिमारी मिल जायेगी.’

उन्‍होंने आगे लिखा था,’ हालांकि मैंने कभी आशा का दामन नहीं छोडा और हमेशा अपने पसंद की लड़ाई लड़ी और हमेशा लड़ता रहूंगा.’ मेरा परिवार और मेरे दोस्‍त मेरे साथ है और हम इस बीमारी से निकलने के सही रास्‍ते तलाश रहे हैं. इस कोशिश के दौरान कृप्‍या किसी तरह की अटकलें न लगायें क्‍योंकि सप्‍ताह-दस दिन में मैं खुद आपके साथ अपनी कहानी साझा करूंगा. तब तक मेरे लिए अच्‍छे की कामना करें.’

इरफान के इस ट्वीट के बाद बॉलीवुड स्‍टार्स ने उनके शीघ्र ठीक होने की कामना की है. दिग्‍गज अभिनेता और नेता परेश रावल ने लिखा,’ असाधारण प्रतिभा के धनी इरफान खान के लंबे और स्‍वस्‍थ जीवन के लिए कामना करता हूं.’

इरफान खान की दुर्लभ बीमारी की खबर फैलते ही अभिनेता आयुष्‍मान खुराना ने ट्वीट किया,’ हम सब आपके साथ है सर. आपके जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना.’

इरफान संग ‘द लंचबॉक्स’ में काम कर चुकीं अभिनेत्री निमरत कौर ने लिखा, ‘आपको ढेर सारा प्यार, सकारात्मकता तथा आपके बेहतर स्वास्थ्य की कामना, इरफान.’

Next Article

Exit mobile version