फैन की दीवानगी ऐसी भी, संजय दत्‍त के नाम कर दी सारी जायदाद, और फिर…

बॉलीवुड एक्‍टर संजय दत्‍त की एक फीमेल फैन का नाम सामने आया है जिन्‍होंने अपनी पूरी जायदाद अभिनेता के नाम कर दी है. इस बात का पता तब चला जब 15 जनवरी को बीमारी के कारण संजय दत्‍त की इस फैन का निधन हो गया. फैन का नाम निशी त्र‍िपाठी है. निशी ने मरने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2018 4:35 PM

बॉलीवुड एक्‍टर संजय दत्‍त की एक फीमेल फैन का नाम सामने आया है जिन्‍होंने अपनी पूरी जायदाद अभिनेता के नाम कर दी है. इस बात का पता तब चला जब 15 जनवरी को बीमारी के कारण संजय दत्‍त की इस फैन का निधन हो गया. फैन का नाम निशी त्र‍िपाठी है. निशी ने मरने से पहले ही अपनी सारी जायदाद में एक्‍टर को नॉमिनी बना दिया था. जायदाद में बैंक में जमा राशि, बैंक लॉकर और दूसरे संपत्तियां शामिल है.

निशी संजय दत्‍त की बहुत बड़ी फैन थीं. रिपोर्ट के मुताबिक, संजय दत्‍त ने फैन द्वारा दी गयी धनराशि में से कुछ भी लेने से इंकार कर दिया है. उन्‍होंने कहा,’ एक एक्‍टर होने के नाते हमें कई तरह के फैंस देखने को मिलते हैं. कुछ सड़कों पर पीछा करते हैं, गिफ्ट्स भेजते हैं और अपने बच्‍चों को हमारा नाम दे देते हैं. लेकिन मुंबई की फैन ने जो किया है उससे मैं भी हैरान हूं.’

‘भूमि’ एक्‍टर ने आगे कहा,’ मैं उनके द्वारा दी गई किसी भी चीज को नहीं लूंगा. मैं निशी त्र‍िपाठी को नहीं जानता हूं. इस घटना से मैं भावुक हो गया हूं.’ बताया जा रहा है संजय दत्‍त उस वक्‍त साहेब बीबी और गैंगस्‍टर की शूटिंग कर रहे थे जब उन्‍हें इस बारे में पता चला. उनके वकील सुभाष जाधव ने कहा, दत्‍त को फैन का कुछ नहीं चाहिए, यह सब उनके परिवार को मिलना चाहिए.’

वकील ने यह भी कहा कि संजय दत्‍त ने फैन के परिवार को मदद की पेशकश की है. वे फैन द्वारा उनके नाम से की गई वसीयत को उनके परिवारवालों को ट्रांसफर करने में पूरी मदद करने को तैयार हैं. बताया जा रहा है कि निशी अपनी 80 वर्षीया मां और परिवार के साथ मुंबई में रहती थीं.

निशी मालाबार हिल में 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत के 3 BHK फ्लैट में रहती थी. वे 62 वर्ष की थी और पिछले काफी लंबे समय से बीमार चल रही थीं. अपने बैंक अकाउंट में संजय दत्त को नॉमिनी बनाया था. नॉमिनी की जगह उन्होंने ‘Film Star Sanjay Dutt’ का नाम लिखा था. निशी की मौत के बाद बैंक ऑफिसर और निशी परिवार के वकील ने इसका खुलासा किया.

Next Article

Exit mobile version