OMG! ये किसकी कार देखकर उलटे पांव लौट गईं दीपिका पादुकोण ?

दीपिका पादुकोण इनदिनों रणवीर सिंह संग अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. पिछले काफी दिनों से खबरें हैं कि इंडस्‍ट्री का ये क्‍यूट कपल शादी की तैयारियों में जुटा है. इस बीच दीपिका को लेकर एक और खबर आ रही है. दीपिका वर्कआउट के लिए जिम गई थी लेकिन एक शख्‍स की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2018 10:26 AM

दीपिका पादुकोण इनदिनों रणवीर सिंह संग अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. पिछले काफी दिनों से खबरें हैं कि इंडस्‍ट्री का ये क्‍यूट कपल शादी की तैयारियों में जुटा है. इस बीच दीपिका को लेकर एक और खबर आ रही है. दीपिका वर्कआउट के लिए जिम गई थी लेकिन एक शख्‍स की गाड़ी बाहर खड़ी देखकर वापस लौट आईं.

दरअसल लंदन जाने से पहले दीपिका कुछ कैलोरी बर्न करना चाहती है. यह भी बताया जा रहा है कि दीपिका इनदिनों नेक इंजुरी और बैक पेन से जूझ रही हैं. इससे राहत के लिए वे वर्कआउट करना चाहती हैं. इसी सिलसिले में वे अपनी ट्रेनर यास्मिन कराचीवाला के फिटनेस स्‍टूडियो पहुंची थीं.

दीपिका जैसे ही जिम के बाहर निकली ए‍क चमचमाती कार देखकर तो यू टर्न लेने की नौबत आ गई. दरअसल यह कार कैटरीना कैफ की थी. दीपिका इस कार का नंबर भी पहचान गईं. ऐसे में वे तुरंत वापस लौट गईं. इससे साफ है कि दीपिका कैटरीना के सामने नहीं आना चाहतीं.

बता दें कि दीपिका रणबीर कपूर की एक्‍स गर्लफ्रेंड हैं, वहीं दीपिका के जाने के बाद कैटरीना ने रणबीर का हाथ थामा था लेकिन अब ये जोड़ी भी अलग हो चुकी है. लंबे समय से दोनों एकदूसरे के आमने-सामने आने से बचती हैं. ऐसे में दीपिका नहीं चाहती थीं कि कैटरीना से उनका सामना हो.

दीपिका और रणबीर काफी लंबे वक्‍त तक रिलेशनशिप में थे. अब दोनों की राहें अलग हो चुकी हैं और वे एकदूसरे के अच्‍छे दोस्‍त हैं. दीपिका आजकल रणवीर सिंह को डेट कर रही हैं. वहीं रणवीर और रणबीर के बीच अच्‍छे रिलेशन हैं.

हाल ही में खबरें यह भी थी कि दीपिका अपने गर्दन पर गुदवाये RK टैटू को हटवा रही है लेकिन से बात महज एक अफवाह निकली. पिछले दिनों फिल्‍ममेकर विशाल भारद्वाज ने खुलासा किया था कि दीपिका नेक इंजरी के अलावा बैक पेन से जूझ रही हैं. इस कारण उन्‍होंने इरफान खान और दीपिका पादुकोण की आनेवाली फिल्‍म की शूटिंग टाल दी है.

Next Article

Exit mobile version