profilePicture

जब मोटापे का मजाक उड़ाने वालों को फरदीन खान ने दिया था करारा जवाब

बॉलीवुड एक्‍टर फरदीन खान का आज अपना 43वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. अपनी क्‍यूट स्‍माइल और डिफ्रेंट स्‍टाइल से लोगों को दीवाना बनाने वाल फरदीन खान का जन्‍म 8 मार्च 1974 को हुआ था. फरदीन ‘प्रेम अगन’, ‘जंगली’, ‘नो इंट्री’, ‘ओम जय जगदीश’ और ‘हे बेबी’ जैसी फिल्‍मों में नजर आये हैं. हालांकि उनका करियर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2018 12:10 PM
an image

बॉलीवुड एक्‍टर फरदीन खान का आज अपना 43वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. अपनी क्‍यूट स्‍माइल और डिफ्रेंट स्‍टाइल से लोगों को दीवाना बनाने वाल फरदीन खान का जन्‍म 8 मार्च 1974 को हुआ था. फरदीन ‘प्रेम अगन’, ‘जंगली’, ‘नो इंट्री’, ‘ओम जय जगदीश’ और ‘हे बेबी’ जैसी फिल्‍मों में नजर आये हैं. हालांकि उनका करियर बहुत सफल नहीं रहा.

फिरोज खान के बेटे फरदीन खान दो साल पहले अपने बढ़े वजन के कारण चर्चा में आये थे. उनकी तसवीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थी. अक्‍सर फिल्‍मों में फिट नजर आनेवाले एक्‍टर के इस बदले लुक ने उनके फैंस को हैरान किया तो कईयों ने उनका मजाक बनाया.

मजाक उड़ानेवालों को करारा जवाब देते हुए फरदीन खान ने फेसबुक पर खुला खत साझा किया था जिसमें उन्‍होंने लिखा था,’ न तो शर्मिंदा हूं, न आहत हूं और न ही अंधा हूं. क्‍या मैं खुश हूं. वास्‍तव में मैं जीवन का सबसे खुशनुमा पल जी रहा हूं.’

उन्‍होंने आगे लिखा था,’ मैं खुश हूं कि मैं आप सभों के लिए हफ्तों से मनोरंजन का विषय बन गया हूं. अगर मुमकिन हो तो थोड़ा समय निकालकर अपनी तरफ देखें. अगर किसी का मजाक उड़ाने से आपको अच्‍छा महसूस होता है तो आपको गंभीरता से अपने भविष्‍य के बारे में सोचना चाहिए.’

फरदीन ने ऐसे लोगों को कायर बताते हुए लिखा था,’ क्‍या ऐसे लोक सोशल मीडिया पर ऐसी बातें न करके किसी के सामने जाकर ये बातें कह सकते हैं. मुझे यकीन है 99 प्रतिशत लोग ऐसा नहीं कर पायेंगे.’

फरदीन की पर्सनल लाईफ की बात करें तो उन्‍होंने साल 2005 नताशा माधवानी से शादी की है. अगस्‍त 2017 मे वे एक बेटे के पिता बने थे. उन्‍होंने बेटे के जन्‍म के दो दिन बाद ही एक प्‍यारी सी तसवीर शेयर की थी. उन्‍होंने बेटे का नाम एजारियुस रखा है. उनकी एक बेटी डियानी भी है.

साल 2001 में नासिक में फरदीन ड्रग्‍स सप्‍लायर्स से कोकीन खरीदने के दौरान गिरफ्तार किये गये थे. ड्रग्‍स स्‍क्‍वॉड की टीम ने फरदीन के साथ कई अन्‍य लोगों को भी गिरफ्तार किया था. बाद में फरदीन इस मामले में बरी हो गये थे. पिछले लंबे समय से वे बड़े पर्दे से गायब हैं.

फरदीन खान भले ही फिल्‍मों से दूर हैं लेकिन आलीशान जिंदगी जी रहे हैं. फरदीन इस वक्त अपने पिता फिरोज खान की विरासत संभाल रहे हैं. फिरोज खान ने बंगलूरू में सौ एकड़ से भी ज्यादा जमीन ली थी. वहां उनका एक फार्महाउस भी है. फिरोज खान तो नहीं रहे लेकिन फरदीन ने अपने पिता की इस विरासत को संभाल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version