इरफान की बीमारी पर सुजीत ने कहा : प्‍लीज़, मैं हाथ जोड़कर कहता हूं…

मुंबई: प्रसिद्ध फिल्मकार सुजीत सरकार ने प्रशंसकों और मीडिया से इरफान खान के स्वास्थ्य के बारे में अटकलें नहीं लगाने का आग्रह किया और कहा कि अभिनेता‘अब ठीक’ हैं और वह जल्द की दूसरा बयान जारी करेंगे. बीते दिनों ट्विटर पोस्ट में इरफान ने कहा था कि वह ‘एक दुर्लभ बीमारी’ से ग्रस्त हैं. अभिनेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2018 9:32 AM

मुंबई: प्रसिद्ध फिल्मकार सुजीत सरकार ने प्रशंसकों और मीडिया से इरफान खान के स्वास्थ्य के बारे में अटकलें नहीं लगाने का आग्रह किया और कहा कि अभिनेता‘अब ठीक’ हैं और वह जल्द की दूसरा बयान जारी करेंगे.

बीते दिनों ट्विटर पोस्ट में इरफान ने कहा था कि वह ‘एक दुर्लभ बीमारी’ से ग्रस्त हैं. अभिनेता ने कहाथा कि उन्हें तथा उनके परिवारको उनकी बीमारी के बारे में जानकर झटका लगा है. ‘ पीकू’ में निर्देशक के तौर पर अभिनेता के साथ काम कर चुके सुजीत ने कहा कि इरफान उनके बहुत करीब हैं.

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इरफान पहले ही एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर चुके हैं और उन्होंने (उनके स्वास्थ्य के बारे में) अटकलें नहीं लगाने को कहा है. वह एकमात्र अभिनेता हैं जिन्हें हमारे देश में हालीवुड स्टार कहा जाता है, जो शीर्ष निर्देशकों के साथ काम कर चुके हैं.’

निर्देशक ने कहा, ‘मैं उनसे दो तीन बार मिल चुका हूं, वह फिर से बयान जारी करने वाले हैं. आपके सभी सवालों का जवाब दिया जाएगा. वह एक शानदार व्यक्ति हैं, मैं उनके बहुत करीब हैं. कृपया चिंता मत कीजिए. वह अब ठीक हैं, वह जल्द ही बयान जारी करेंगे. लेकिन कृपया, मैं हाथ जोड़कर कहता हूं कि अटकलें मत लगाइए.’

Next Article

Exit mobile version