23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्राईवर ने सुनसान सड़क पर रोकी कार, उपासना सिंह ने तुरंत पुलिस को किया फोन

बॉलीवुड और पंजाबी फिल्‍मों की अदाकारा उपासना सिंह के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. उन्‍होंने एक टैक्‍सी ड्राईवर पर छेड़छाड़ की कोशिश करने का आरोप लगाया है. चंडीगढ़ के करीब जीरकपुर पुलिस को दी गई शिकायत में उपासना सिंह ने बताया कि वो शूटिंग के सिलसिले में चंडीगढ़ आई थी. रविवार रात मोरिंडा […]

बॉलीवुड और पंजाबी फिल्‍मों की अदाकारा उपासना सिंह के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. उन्‍होंने एक टैक्‍सी ड्राईवर पर छेड़छाड़ की कोशिश करने का आरोप लगाया है. चंडीगढ़ के करीब जीरकपुर पुलिस को दी गई शिकायत में उपासना सिंह ने बताया कि वो शूटिंग के सिलसिले में चंडीगढ़ आई थी. रविवार रात मोरिंडा के पास एक गांव से शूटिंग से होटल लौट रही थीं. उनकी कार के चालक ने एयरपोर्ट रोड के पास सुनसान जगह पर स्पीड कम कर दी और गाड़ी रोक दी.

कपिल शर्मा की ऑनस्‍क्रीन बुआ के नाम से मशहूर उपासना सिंह ने बताया, विवेक (टैक्‍सी चालक का नाम) के अचानक इस तरह सुनसान जगह गाड़ी रोकने से वो डर गई. उस समय रात के करीब 10 बज रहे थे. इसके बाद उन्‍होंने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर टैक्‍सी ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया और उपासना सिंह को दूसरी गाड़ी में बिठाकर होटल भेज दिया. उपासना सिंह का कहना है कि विवेक ने जानबूझकर कर गाड़ी रोकी. वहीं सोमवार सुबह उपासना सिंह ने पुलिस को बताया कि ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई न करें.

जीरकपुर थाने के एसएचओ पवन शर्मा का कहना है कि उपासना सिंह ने कार्रवाई करने से मना किया, इसलिए विवेक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई. वहीं इस मामले में विवेक का कहना है कि उन्‍होंने जानबूझ कर कार को बंद नहीं किया, न ही स्‍पीड कम की थी, बल्कि कार की बैटरी खराब होने के कारण ऐसी नौबत आई.

बता दें कि उपासना सिंह एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ स्‍टैंडअप कॉमेडियन भी हैं. उन्‍होंने राजश्री प्रोड्क्‍शन की फिल्‍म ‘बाबुल’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. इसके बाद साल 1988 में वे फिल्‍म ‘बाई चली सासरे’ नामक राजस्थानी फिल्‍म में नजर आई थी. उन्‍होंने ‘कॉमेड नाइट्स विद कपिल’ में कपिल की बुआ का किरदार निभाया था. इसके अलावा वे ‘मायका’, ‘फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी’ और ‘राजा की आएगी बारात’ जैसे दर्जनों सीरीयल्‍स में नजर आ चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें