ऐसा इसलिए क्‍योंकि मैं सलमान खान के साथ काम कर रहा हूं: जफर

मुंबई : लगातार दो सफल फिल्में देने वाले निर्देशक अली अब्बास जफर की आने वाली फिल्म ‘भारत’ सेदर्शकों ने जो उम्मीदें लगा रखी हैं, उसे देखते हुए वह थोड़ा घबराए हुए हैं. इस फिल्म के साथ ही वह तीसरी बार अभिनेता सलमान खान के साथ काम कर रहे हैं. निर्देशक ने कहा कि यह स्वाभाविक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2018 5:12 PM

मुंबई : लगातार दो सफल फिल्में देने वाले निर्देशक अली अब्बास जफर की आने वाली फिल्म ‘भारत’ सेदर्शकों ने जो उम्मीदें लगा रखी हैं, उसे देखते हुए वह थोड़ा घबराए हुए हैं. इस फिल्म के साथ ही वह तीसरी बार अभिनेता सलमान खान के साथ काम कर रहे हैं.

निर्देशक ने कहा कि यह स्वाभाविक है कि लोगों को उनसे और सलमान खान से उम्मीदें हैं क्योंकि उन दोनों ने साथ में ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी दो सुपरहिट फिल्में दी हैं.

जफर ने बताया कि ‘टाइगर जिंदा है’ और‘ सुल्तान’ की सफलता के कारण लोगों को उनसे ज्यादा अपेक्षाएं और उम्मीदे हैं. ‘ भारत’ वर्ष 2014 में आई दक्षिण कोरिया की फिल्म‘ ओड टू माय फादर’ की रीमेक होगी.

‘भारत’ के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, यह फिल्म टाइगर और सुल्तान से बिल्कुल अलग है. हम इसके साथ कुछ नया करने का प्रयास कर रहे हैं. इसके बारे में अभी बात करना जल्दबाजी होगी. निर्देशक मानते हैं कि सलमान खान के साथ काम करने से फिल्मकार के तौर पर वह परिपक्व हुए हैं.

उन्होंने कहा, ‘लोग कहते हैं कि मेरे काम में अब परिपक्वता दिखती है. हो सकता है कि ऐसा इसलिए हो क्योंकि मैं सलमान के साथ काम कर रहा हूं और उनके पास बहुत अनुभव है. निर्देशक ने बताया कि उनकी अभिनेता के साथ पहली मुलाकात कैटरीना कैफ के जरिए हुई थी.

Next Article

Exit mobile version