सिद्धार्थ के बाद अब किसे डेट कर रही हैं आलिया, पढ़ें इन खबरों पर क्या बोलीं
मुंबई : आलिया भट्ट किसे डेट कर रही हैं. कब उन्हें किसके साथ देखा गया. उनके निजी जीवन में क्या चल रहा है?. आलिया के फैन्स उनसे जुड़ी हर बात जानना चाहते हैं. खबर आयी कि सिद्धार्थ मल्होत्रा से ब्रेकअप के बाद आलिया रणबीर कपूर को डेट कर रही है लेकिन दूसरी जगह खबर छपी […]
मुंबई : आलिया भट्ट किसे डेट कर रही हैं. कब उन्हें किसके साथ देखा गया. उनके निजी जीवन में क्या चल रहा है?. आलिया के फैन्स उनसे जुड़ी हर बात जानना चाहते हैं. खबर आयी कि सिद्धार्थ मल्होत्रा से ब्रेकअप के बाद आलिया रणबीर कपूर को डेट कर रही है लेकिन दूसरी जगह खबर छपी कि आलिया रणबीर को नहीं बिजनेसमैन केविन मित्तल को डेट कर रही हैं. आलिया किसके साथ हैं उनकी जिंदगी में कौन है ?. जब ऐसी खबरें उन्हें पढ़ने को मिलती है तो उन्हें क्या लगता है.
आलिया ने इस खबरों पर कहा मैं जब अपने अफेयर और डेटिंग की खबरें पढ़ती हूं तो हैरान रह जाती हूं. कई बार मुझे अखबारों से पता चलता है कि मेरा अफेयर किसके साथ चल रहा है. मैं इस तरह की अफवाहों पर चुप रहती हूं. मुझे अपनी पर्सनल लाइफ पर चर्चा करना पसंद नहीं है. लोग इस तरह की खबरें चटकारे लेकर पढ़ते हैं मुझे इससे कोई फर्क नहीं लगता . आलिया का जन्मदिन 15 मार्च को था अपने जन्मदिन के बाद उन्होंने कहा, मैं अब बड़ी हो गयी हूं . उम्र सिर्फ एक नंबर है. आपका एक्सपीरियंस ही आपको मैच्योर बनाता है. मैं मन से खुद को बच्चा ही मानती हूं.