VIDEO: 7 दिन में शूट हुआ था माधुरी दीक्षित का गाना ”एक दो तीन”, अब जैकलीन बनेंगी ”मोहिनी”

टाइगर श्रॉफ की आगामी फिल्‍म ‘बागी 2’ में दर्शकों को एक सरप्राइज एलीमेंट देखने को मिलेगा. फिल्‍म में जैकलीन फर्नांडीज माधुरी दीक्षित पर फिल्‍माये गये सुपरहिट गाने ‘एक दो तीन’ पर डांस करती नजर आयेंगी. फिल्‍म में माधुरी दीक्षित के गाने का रीक्रियेटिड वर्जन शामिल किया गया है जिसे जल्‍द ही रिलीज किया जायेगा. फिल्‍म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2018 1:20 PM

टाइगर श्रॉफ की आगामी फिल्‍म ‘बागी 2’ में दर्शकों को एक सरप्राइज एलीमेंट देखने को मिलेगा. फिल्‍म में जैकलीन फर्नांडीज माधुरी दीक्षित पर फिल्‍माये गये सुपरहिट गाने ‘एक दो तीन’ पर डांस करती नजर आयेंगी. फिल्‍म में माधुरी दीक्षित के गाने का रीक्रियेटिड वर्जन शामिल किया गया है जिसे जल्‍द ही रिलीज किया जायेगा. फिल्‍म में टाइगर श्रॉफ क अलावा दिशा पटानी भी हैं.

फिल्‍म का ओरिजनल गाना साल 1998 में आई फिल्‍म ‘तेजाब’ का है जो उस दौर के सुपरहिट गानों में से एक था. इस फिल्‍म के बाद माधुरी दीक्षित ‘मोहिनी’ नाम से फेमस हो गई थी. इस गाने के लिए माधुरी ने शूट किये जाने के 16 दिन पहले से ही इस गाने पर परफॉर्म करने के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी थी.

इस पूरे गाने के लिए पूरी वक्‍त कोरियोग्राफर सरोज खान भी लगातार उनके साथ थीं. इस गाने को शूट करने में सात दिन लगे थे और इस गाने के लिए सरोज खान को फिल्‍मफेयर में बेस्ट कोरियोग्राफी का अवार्ड मिला था. इतना ही नहीं इस गाने के लिए सिंगर अलका यागनिक को सर्वश्रेष्‍ठ फीमेल गायिका का पहला फिल्‍मफेयर अवार्ड मिला था.

बॉलीवुड लाईफ के अनुसार, मेरी पहली टेंशन यही थी कि हम किसी इतनी ज्‍यादा ऑइकॉनिक चीज को रीक्रियेट कैसेट कर सकते हैं ? यह असंभव सा लगता है. मुझे यह समझने के बाद थोड़ा संतोष मिला कि यह असल में संभव नहीं है. हम उस लेवल को टच करने की कोशिश ही नहीं कर रहे हैं जो माधुरी दीक्षित ने किया था.’

जैकलीन ने आगे कहा,’ हम सिर्फ वह करने की कोशिश कर रहे हैं जो सरोज मैम ने किया था. हम वाकई में उनके काम के कायल हैं. मैं उस वक्‍त का इंतजार नहीं कर पा रही हूं जब माधुरी दीक्षित मैम इस गाने को देखेंगी. मेरी तो बात छोडिये कोई भी वह नहीं कर सकता जो माधुरी मैम ने किया था.’

बागी-2 इसी महीने 30 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा है.

Next Article

Exit mobile version